टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से बाजी मारी. इस दमदार जीत के बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. वह 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में इस जिम्मेदारी को निभाने वाले हैं. अब बोर्ड के इस फैसले पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठौर ने अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि बोर्ड के इस फैसले से संकेत मिलता है कि वह उन्हें भविष्य के भारतीय कप्तान के तौर पर देख रहे हैं. यह रोल गिल के अंदर से उनका बेस्ट निकाल कर देगा.
ADVERTISEMENT
सामने आएगा गिल का बेस्ट
विक्रम राठौर अगस्त 2019 से जून 2024 तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे. उनका मानना है कि गिल को लीडरशिप में लाना एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है. उन्होंने गिल के कप्तानी की तारीफ की. यह जिम्मेदारी उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाएगी. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
मैंने उन्हें जितना भी देखा है, चाहे वह गुजरात टाइटन्स के लिए हो या जिम्बाब्वे में, उन्होंने अच्छा काम किया है. उन्होंने शानदार बॉडी लैंग्वेज दिखाई है, जो कि एक टीम की कप्तानी के लिए जरूरी है. अब उप-कप्तानी के साथ, बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है, और मुझे यकीन है कि वह इस भूमिका में कामयाब होंगे.
विक्रम राठौर ने यह भी बताया कि गिल से पहले जब रोहित-विराट को भी यह जिम्मेदारी दी गई को उनका बेस्ट सामने आया था. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि कप्तानी ने विराट और रोहित को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की है और मुझे लगता है कि शुभमन के लिए भी यही होगा. हालाँकि वह अभी कप्तान नहीं है, लेकिन नेतृत्व समूह में होने से वह भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा. यह ऐसी चीज है जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है. शुभमन जैसे युवा खिलाड़ी के लिए यह बहुत अच्छा है, जो एक दिन तीनों प्रारूपों में भारत का नेतृत्व कर सकता है.
बता दें कि शुभमन गिल ने साल 2019 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से वह भारत के लिए 25 टेस्ट में 1492 रन, 44 वनडे में 2271 रन और 19 टी20 मैचों में 505 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT