टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में नया अध्याय शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को ये पद दिया गया. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर कब्जा किया. द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट तो खत्म हुआ ही इसके साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का भी कार्यकाल खत्म हो गया.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई ने नहीं मानी गंभीर की बात
हालांकि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच बनाते ही उन्हें ये आजादी दे दी कि वो अपनी मन पसंद के सपोर्ट स्टाफ को टीम के भीतर शामिल कर सकते हैं. लेकिन इस दौरान गंभीर ने बोर्ड के सामने एक ऐसी रिक्वेस्ट रखी जिसे बोर्ड ने पूरी तरह नकार दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर ने बोर्ड के सामने साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर और पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को शामिल करने की बात कही थी. लेकिन अब इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा करने से मना कर दिया.
मोर्ने मॉर्कल लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. ये उस दौरान ही था जब गौतम गंभीर साल 2022 से लेकर 2023 तक टीम के मेंटॉर थे. वहीं मॉर्कल नवंबर 2023 तक पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. अगर रिपोर्ट पर यकीन करें तो गौतम गंभीर के 5 सिफारिशों को बीसीसीआई ने मानने से मना कर दिया. इससे पहले उन्होंने बॉलिंग कोच के लिए लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार के लिए सिफारिश की थी. गंभीर यहां जॉन्टी रोड्स और रयान टेन डसकाटे को भी सपोर्ट स्टाफ में लेना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने मना कर दिया. इसमें ये भी कहा गया था कि बीसीसीआई यहां सिर्फ भारतीय स्टाफ को ही चाहती है.
बता दें कि रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से रिटायर होने के बाद कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को टी20 का नया कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन अब रिपोर्ट आ रही हैं कि गौतम गंभीर और सेलेक्शन कमेटी सूर्यकुमार यादव को टी20 का परमानेंट कप्तान बना सकती है.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर के सुझाव से खुश नहीं BCCI, सपोर्ट स्टाफ की माथापच्ची में 5 नामों को किया रिजेक्ट
ADVERTISEMENT