IND vs SL: DRS विवाद पर क्या विराट कोहली से उलझे सनथ जयसूर्या, मैच के बाद के VIDEO ने मचाई खलबली

IND vs SL: विराट कोहली और सनथ जयसूर्या को DRS विवाद के बाद एक दूसरे संग बात करते देखा गया था. मैच के बाद दोनों का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के बाद एक दूसरे संग बात करते विराट और जयसूर्या

मैच के बाद एक दूसरे संग बात करते विराट और जयसूर्या

Highlights:

IND vs SL: विराट कोहली और सनथ जयसूर्या को मैच के बाद एक दूसरे संग बात करते देखा गयाIND vs SL: दोनों DRS विवाद को लेकर आपस में बात कर रहे थे

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और श्रीलंका के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या को दूसरे वनडे मुकाबले के बाद एक दूसरे संग काफी लंबे समय तक बातचीत करते देखा गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार को खेला गया था. कोलंबो में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हुआ था जिसमें श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराकर वनडे में पहली जीत हासिल की थी.

 

कोहली और जयसूर्या ने एक दूसरे संग की बात


दूसरे वनडे में उस वक्त बड़ा विवाद देखने को मिला जब भारतीय पारी के दौरान धनंजया डी सिल्वा के ओवर में विराट कोहली ने LBW होने पर DRS के लिए अपील किया. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने स्पिनर की गेंद पर ऑनसाइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी. गेंदबाज ने इसके बाद अपील किया और अंपायर ने विराट कोहली को आउट दे दिया.

 

 

 

कोहली ने इसके बाद तुरंत DRS के लिए अपील किया जिसमें साफ दिखा कि विराट कोहली के बल्ले से गेंद लगी है. ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और विराट कोहली नॉटआउट दिए गए. लेकिन अंपायर का ये फैसला श्रीलंकाई क्रिकेटर्स और डगआउट में बैठे अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या को नहीं भाया. मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने गुस्से में अपना हेलमेट भी फेंक. वहीं कप्तान चरिथ असालंका भी इस फैसले के बाद ऑन फील्ड अंपायर से बहस करते देखा गया.

 

अंपायर के फैसले के बाद कोहली को हंसते हुए देखा गया था. लेकिन मैच खत्म होने के बाद सनथ जयसूर्या और विराट कोहली को लंबे समय तक बातचीत करते देखा गया. दोनों के बीच DRS को लेकर बात हुई. हालांकि इस दौरान दोनों सीरियस भी दिखे.

 

श्रीलंका ने सीरीज में ली 1-0 की लीड


बता दें कि विराट कोहली को जीवनदान मिलने के बाद भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और 19 गेंद पर 14 रन बनाकर जेफ्री वांडरसे की गेंद पर lbw हो गए. वांडरसे इस मैच में जीत के हीरो साबित हुए जब उन्होंने 33 रन देकर अकेले ही भारत के 6 बल्लेबाजों को आउट किए. टीम इंडिया को 241 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में पूरी टीम सिर्फ 208 रन पर ही ढेर हो गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: 'हार्दिक कमबैक करेगा', टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच ने ठोका दावा, बताया पंड्या को लेकर क्या है सेलेक्टर्स की समस्या

Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share