टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और श्रीलंका के अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या को दूसरे वनडे मुकाबले के बाद एक दूसरे संग काफी लंबे समय तक बातचीत करते देखा गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार को खेला गया था. कोलंबो में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हुआ था जिसमें श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराकर वनडे में पहली जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
कोहली और जयसूर्या ने एक दूसरे संग की बात
दूसरे वनडे में उस वक्त बड़ा विवाद देखने को मिला जब भारतीय पारी के दौरान धनंजया डी सिल्वा के ओवर में विराट कोहली ने LBW होने पर DRS के लिए अपील किया. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने स्पिनर की गेंद पर ऑनसाइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी. गेंदबाज ने इसके बाद अपील किया और अंपायर ने विराट कोहली को आउट दे दिया.
कोहली ने इसके बाद तुरंत DRS के लिए अपील किया जिसमें साफ दिखा कि विराट कोहली के बल्ले से गेंद लगी है. ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और विराट कोहली नॉटआउट दिए गए. लेकिन अंपायर का ये फैसला श्रीलंकाई क्रिकेटर्स और डगआउट में बैठे अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या को नहीं भाया. मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने गुस्से में अपना हेलमेट भी फेंक. वहीं कप्तान चरिथ असालंका भी इस फैसले के बाद ऑन फील्ड अंपायर से बहस करते देखा गया.
अंपायर के फैसले के बाद कोहली को हंसते हुए देखा गया था. लेकिन मैच खत्म होने के बाद सनथ जयसूर्या और विराट कोहली को लंबे समय तक बातचीत करते देखा गया. दोनों के बीच DRS को लेकर बात हुई. हालांकि इस दौरान दोनों सीरियस भी दिखे.
श्रीलंका ने सीरीज में ली 1-0 की लीड
बता दें कि विराट कोहली को जीवनदान मिलने के बाद भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और 19 गेंद पर 14 रन बनाकर जेफ्री वांडरसे की गेंद पर lbw हो गए. वांडरसे इस मैच में जीत के हीरो साबित हुए जब उन्होंने 33 रन देकर अकेले ही भारत के 6 बल्लेबाजों को आउट किए. टीम इंडिया को 241 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में पूरी टीम सिर्फ 208 रन पर ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT