IND vs SL Squad Announced: टी20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, वनडे में रोहित- विराट की वापसी

IND vs SL Squad Announced: BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को टी20 की कप्तानी मिली है.

Profile

Neeraj Singh

ड्रेसिंग रूम से मैदान पर जाते हुए सूर्यकुमार यादव

ड्रेसिंग रूम से मैदान पर जाते हुए सूर्यकुमार यादव

Highlights:

IND vs SL Squad Announced: सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया गया हैIND vs SL Squad Announced: रोहित और विराट की वनडे में वापसी हुई है

श्रीलंका दौरे के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा को ही मिली है. जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है. टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का ये पहला दौरा है.

 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

 

पंड्या का नुकसान

 

हार्दिक पंड्या के लिए बुरी खबर है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के उन्हें कप्तानी तो नहीं मिली. इसके अलावा उनके हाथों से टीम की उप कप्तानी भी चली गई. टी20 में शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है. जबकि वनडे में उनका प्रमोशन हुआ है और वनडे में भी उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को भी टी20 टीम में मौका दिया गया है.

 

पराग का वनडे में डेब्यू

 

टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीरीज खेलने के लिए मना लिया. दोनों की वनडे सीरीज में वापसी हो रही है. कहा जा रहा था कि दोनों को आराम मिलेगा लेकिन गंभीर ने ऐसा नहीं होने दिया. इसके अलावा पंत को विकेटकीपर रखा गया है और उनके साथ केएल राहुल और संजू सैमसन को भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी गई है. वनडे में पहली बार हर्षित राणा को शामिल किया गया है. इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले रियान पराग को भी वनडे टीम में मौका मिला है. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है. इशान किशन को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है. 
 

सूर्यकुमार यादव का कप्तानी में रिकॉर्ड


सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की और 2 गंवाए. सूर्या ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कप्तानी की. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि आईपीएल में उन्हें ज़्यादा कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. सूर्या ने आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की.  

 

श्रीलंका दौरे का शेड्यूल:

 

टी20 सीरीज

 

27 जुलाई - पहला टी20 (पल्लेकेले)

28 जुलाई - दूसरा टी20 (पल्लेकेले)

30 जुलाई - तीसरा टी20 (पल्लेकेले)

 

वनडे सीरीज

 

2 अगस्त - पहला वनडे (कोलंबो)

4 अगस्त - दूसरा वनडे (कोलंबो)

7 अगस्त - तीसरा वनडे (कोलंबो)

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share