IND vs SL : भारत के सामने जीते हुए मैच में हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान का छलका दर्द, कहा - बहुत ही बुरा...

IND vs SL : सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी नहीं बल्कि अपनी कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी से श्रीलंका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर दिया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

IND vs SL मैच में हार के बाद चरित असलंका

IND vs SL मैच में हार के बाद चरित असलंका

Highlights:

IND vs SL : श्रीलंका का तीन मैचों की सीरीज में हुआ सूपड़ा साफ़

IND vs SL : भारत ने आखिरी मैच में सुपर ओवर में दी मात

IND vs SL : सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी नहीं बल्कि अपनी कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी से श्रीलंका को जीते हुए तीसरे टी20 मैच मे हार की तरफ धकेल दिया. श्रीलंका ने एक समय 137 रन का पीछा करते हुए 110 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. लेकिन इसके बाद उनके 27 रन के भीतर सात विकेट गिरे और मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में श्रीलंका ने दो रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी. इस तरह भारत से मिलने वाली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका का दर्द बाहर आया.

 

श्रीलंका के कप्तान ने क्या कहा ?


श्रीलंका का बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर और लोवर मिडिल ऑर्डर पूरी सीरीज में फ्लॉप रहा. पहले टी20 मैच में उनकी टीम के 30 रन पर 9 विकेट गिरे थे. जिसके बाद दूसरे टी20 मैच में 31 रन में सात विकेट गिरे थे. जिससे श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैचों में हार के बाद कहा,


निश्चित रूप से मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत अधिक निराश हूं. बल्लेबाजी में हमारा मिडिल ऑर्डर और लोवर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से विफल रहा.बहुत खराब शॉट का चयन किया गया. उनके स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे इसलिए हमने वानिंदु हसरंगा को ऊपर (नंबर चार) भेजा. हमने उन्हें बाउंड्री लगाने की फ्रीडम दी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरे ख्याल से कई गलत शॉट खेले और जब गेंद पुरानी हो जाती है तो शॉट शयन सही होना चाहिए.

 

 

श्रीलंका का सूपड़ा हुआ साफ़ 


वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए. इसके जवाब में भारत के लिए गेंदबाजी में दो-दो विकेट रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई और वाशिंग्टन सुंदर ने झटके. जिससे श्रीलंका की टीम भी अंत तक 137 रन ही बना सकी. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में सिर्फ दो रन बनाने दिए तो सूर्यकुमार यादव ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाकर श्रीलंका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic Archery : करीब 18 मिलीमीटर की दूरी से टूटा तीरंदाज धीरज का सपना, जानिए कैसे शूटऑफ में बराबर अंक के बावजूद मिली हार ?

Paris Olympic : भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, न्यूजीलैंड की हार से मिला बड़ा फायदा

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share