हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में अपने कमबैक के बाद से अच्छा खेल दिखाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के उपकप्तान थे. माना जा रहा था कि रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक ही टीम के कप्तान बनेंगे. लेकिन हाल ही में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई. पंड्या लंबे वक्त से सिर्फ व्हाइट-बॉल टीम का ही हिस्सा हैं लेकिन भारत के पूर्व कोच लालचंद राजपूत चाहते हैं कि पंड्या टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी वापसी करें. उनके अनुसार पंड्या खेल का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
ADVERTISEMENT
पंड्या बदलेंगे टेस्ट मैच का रुख
टीम इंडिया को साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच लालचंद राजपूत चाहते हैं कि हार्दिक पंड्या टेस्ट फॉर्मेट में अपनी वापसी करें. लालचंद के अनुसार पंड्या टेस्ट फॉर्मेट में बड़ा बदलाव लाएंगे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
मैं उन्हें लाल गेंद वाली क्रिकेट में देखना पसंद करूंगा. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों विभागों में खेल का रुख बदल सकते हैं. अगर वह लाल गेंद वाली क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इससे टीम का मूल्य बढ़ेगा. वह एक ऑलराउंडर हैं जो नंबर 6 पर आ सकते हैं और कुछ ओवर भी गेंदबाजी कर सकते हैं.
वैसे लालचंद राजपूत श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान नहीं चुनने के फैसले से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि पंड्या इस तरह से स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करेंगे और कप्तानी के दबाव के बिना अपना बेस्ट देंगे. उन्होंने कहा कि,
मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने भी कोच की तरह ही सोचा होगा. प्रबंधन चाहता है कि हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन करें. अगर वे उन्हें कप्तानी से मुक्त कर देते हैं, तो वे खुलकर खेल सकते हैं और बल्ले और गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं.
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने पिछले 6 साल से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें :-