जिसे साउथ अफ्रीका दौरे के बाद निकाला था उसे बैटिंग कोच ने माना टीम इंडिया के लिए जरूरी, जानिए क्या कहा

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. यहां पर दो टेस्ट की सीरीज उसे खेलनी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. यहां पर दो टेस्ट की सीरीज उसे खेलनी है. यह वर्तमान टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में भारत की दूसरी विदेशी सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour)  ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फॉर्म में होने को काफी जरूरी माना है. उनका कहना है कि यह बल्लेबाज जब खेलने के लिए उतरता है तब भरोसा देता है और यह उनकी पहचान बन गई है. जब भारत इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका जाएगी तब भारतीय टीम को उनकी फॉर्म की जरूरत रहेगी.

 

रहाणे 2022-23 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर नाकाम रहे थे. ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया था. जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के जरिए उन्होंने वापसी की. यहां उन्होंने 89 और 46 रन की पारियां खेली थीं. भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था लेकिन रहाणे के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को राहत दी थी. यह 18 महीनों में उनका पहला टेस्ट था. फिर वेस्ट इंडीज दौरे के लिए उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान उपकप्तान चुना गया. 

 

रहाणे के बारे में क्या बोले राठौड़


रहाणे की फॉर्म के बारे में राठौड़ ने बताया, 'वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में काफी अच्छा खेला. वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है. वह खराब फॉर्म के चलते बाहर गया था. जब बात तकनीक की होती है तब आप फौरन उस पर काम करते हैं लेकिन मुझे यह बात अच्छी लगी कि वह अपनी अप्रॉच में काफी शांत रहता है.'
 

राठौड़ ने आगे कहा, 'वह काफी देरी और शरीर के पास से खेल रहा था. उसकी वापसी के बाद से वह सबसे उल्लेखनीय बात रही. वह अभी भी पहले की तरह की नेट्स में बैटिंग करता है. हमें उम्मीद है कि वह अच्छा करेगा. साउथ अफ्रीका में जैसे हालात हैं आपको उसके जैसे खिलाड़ी के अच्छे खेलने की जरूरत होती है.'

 

रहाणे वेस्ट इंडीज दौरे पर पहले टेस्ट में फेल रहे थे. 11 गेंद खेलने के बाद वे तीन रन बनाकर आउट हो गए थे. उनके पास पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट में रन बनाने का मौका रहेगा. यह टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल द्रविड़ और उनके साथी, 5 महीनों में तीसरी बार लेंगे ब्रेक, जानिए कौन होगा मुख्य कोच
50 रन पर आधी टीम निपटी तो ड्वेन ब्रावो ने मचाया कोहराम, 7वें नंबर पर उतरकर कर दी छक्कों की बारिश फिर भी हार गए सुपर किंग्स
Indian Future Captain: भारतीय टीम में हो गए 4 कप्तान... रोहित के बाद कौन होगा दावेदार?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share