India's Squad for WI Tour : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, इस धुरंधर को बनाया उपकप्तान

बीसीसीआई ने 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर डाला है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि टेस्ट टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है. जबकि उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौक़ा दिया है. यशस्वी जायसवाल की जगह भी बनी हुई है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को फिर से भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान चुना गया है. पुजारा के अलावा उमेश यादव भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. 


103 टेस्ट खेल चुके हैं पुजारा 


चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो अप्रैल माह से वह इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. मगर इसके बावजूद भारत के लिए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ दोनों पारी में नाकाम रहे थे. पुजारा पहली पारी में 14 रन तो दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन ही बना सके थे. जिसके चलते कहीं न कहीं टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा. 35 साल के पुजारा अभी तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके नाम 19 शतक शामिल हैं. 

 

 

कबसे शुरू होगी टेस्ट सीरीज


वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसमें पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हारने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल 2023-25 का आगाज जीत से करना चाहेगी. 


वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर , अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

 

वनडे टीम इंडिया इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share