भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में लगातार दूसरी हार पर भले ही फौरन प्रतिक्रिया न हो लेकिन अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज दौरे (India vs West Indies) पर जाने वाली टीम से अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उमेश यादव (Umesh Yadav) का पत्ता कट सकता है. इन दोनों की जगह टीम में यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि चयन समिति भविष्य के मुश्किल दौरों के लिए खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को तैयार करना शुरू करना चाहेगी. भारत का वेस्ट इंडीज का एक महीने का दौरा होगा. दौरे का आगाज 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा. टीम इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की टीम मैदान में उतरेगी.
ADVERTISEMENT
डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी शिकस्त के बाद इस बात की काफी संभावना है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए कुछ विकल्पों पर विचार करेंगे. पुजारा और उमेश लंबे समय से लय में नहीं है. चयन समिति के पूर्व सदस्य देवांग गांधी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘आपको संतुलन बनाने की जरूरत है. चयन और टीम से बाहर होना एक प्रक्रिया है लेकिन आपको युवाओं और अनुभव के मिश्रण की आवश्यकता है. टीम संयोजन में आपको लंबी योजना के साथ आगामी दो साल के चक्र को भी देखना होगा. मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है. उसने रणजी, ईरानी और दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाया है. वह मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी दिखता है. उसे मौका देकर और सुधार किया जा सकता है.’
टीम इंडिया के पास नहीं बैकअप
बीसीसीआई के एक और चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर इस बात पर निराशा जताई कि पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के बाद भारत की ‘ए’ टीम ने कोई विदेशी दौरा नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘देखिए, उमेश अपने करियर के आखिरी चरण में है लेकिन ‘ए’ टीम का दौरा नहीं होने से आपको यह पता नहीं होता है कि कौन उनकी जगह लेने के लिए तैयार है. एक समय था जब हमारे पास मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी लगातार ‘ए’ टीम के लिए खेलते हुए राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार रहते थे. इस चयनकर्ता ने कहा, ‘अब आप खिलाड़ियों के बारे में नहीं जानते. मुझे तेज गेंदबाज में सिर्फ मुकेश कुमार ही नजर आते हैं लेकिन उनके पास भी अधिक गति नहीं है और स्विंग पर विश्वास करते हैं.’
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का टेस्ट कप्तान
केएल राहुल जांघ की सर्जरी से कब वापसी करेंगे यह तय नहीं है और वह अब टीम की कप्तानी की दौड़ में भी नहीं है. ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के आधार पर दो और साल के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. वह इस चक्र के पूरा होने तक 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में टीम की कप्तानी के दावेदार को लेकर भी सवाल उठ रहे है.
इस पूर्व चयनकर्ता ने कहा, ‘वेस्टइंडीज दौरे के साथ समस्या यह है कि अगर पुजारा रन बनाते हैं तो आपको अगले साल तक उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा. टीम को अगला टेस्ट दिसंबर में खेलना है. ऐसे में अगर आप अभी किसी युवा को मौका देते हैं तो वह आने वाले समय की बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहेगा. कई जानकार मानते हैं कि 23 साल के शुभमन गिल के कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार करने का यह सही समय है तो वहीं कुछ का मानना है कि संक्षिप्त समय के लिए यह जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी जा सकती है जिनकी जगह तीनों फॉर्मेट की टीम में पक्की है.
देवांग गांधी ने अश्विन के लिए की वकालत
देवांग ने हालांकि रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी का दारोमदार देने की वकालत करते हुए कहा, ‘अश्विन क्यों नहीं? अगर आप कहते हैं कि विदेशों में टीम में उनकी जगह सुनिश्चित नहीं है, तो मैं कहूंगा कि उप-कप्तान होने के बावजूद रहाणे को एक समय प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इसलिए गिल के टेस्ट एकादश में अपनी जगह पक्की करने से पहले थोड़े समय के लिए अश्विन या रहाणे पर भी विचार किया जा सकता है.’
ये भी पढ़ें
Indian T20 Team: टीम इंडिया में होगी रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश और मोहित शर्मा की एंट्री! इन दो दिग्गजों की छुट्टी तय
Sourav Ganguly Interview: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को ICC Trophy जीतने के लिए दिया 3 शब्दों का मंत्र, रोहित-द्रविड़ से कही खास बात
Sourav Ganguly Exclusive: सौरव गांगुली ने विराट कोहली विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- उसने खुद से कप्तानी छोड़ी, BCCI को तो...