Indian Bowling: भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने स्वीकार किया है कि गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब है, खासकर इस साल के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए. म्हाम्ब्रे ने कहा कि पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने के बाद टीम प्रबंधन इस पर विशेष तौर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी खली है और टीम के भीतर गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर लगातार बात होती रही है. बुमराह सितंबर 2022 के बाद से कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उन्होंने इस साल मार्च में ऑपरेशन कराया है.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों की चोटें और वर्कलोड मैनेजमेंट चिंता का सबब है. पिछले डेढ़ साल में हमें बुमराह की कमी खूब खली. हमने यह तय नहीं किया है कि सफेद गेंद के फॉर्मेट में कौन खेलेगा और लाल गेंद में कौन लेकिन गेंदबाजों को आराम देने की जरूरत है. ब्रेक से हमें हमें बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का भी मौका मिलता है. हमें गेंदबाजों की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट का ख्याल रखना होगा.’
'वर्कलोड मैनेजमेंट पर दो साल से हो रहा काम'
इस पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप होना है इसके लिए टीम मैनेजमेंट के लिए जरूरी है कि वह गेंदबाजों के वर्कलोड के लिए प्लान बनाए. उन्होंने कहा, 'वर्कलोड मैनेजमेंट उन जरूरी चीजों में से है जिस पर हम लोग पिछले दो साल से काम कर रहे हैं. निश्चित रूप से हमें बुमराह और प्रसिद्ध की कमी खली है जो टीम सेट अप का हिस्सा थे. हमें उनसे सीखा है. आगे का जो शेड्यूल है उसे देखते हुए और जो अलग-अलग फॉर्मेट हम खेलते हैं उसके चलते वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है. कप्तान के साथ काफी बातचीत चल रही है और टीम मैनेजमेंट में भी ऐसी चर्चा है.'
बुमराह लगभग एक साल से खेल से दूर हैं. प्रसिद्ध का भी ऐसा ही हाल है. वे आखिरी बार अगस्त 2022 में खेले थे और तब से बाहर चल रहे हैं. वे स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई है. वे अभी रिहैबिलिटेशन में है. वे इस साल का आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें
3 साल और 5 महीने बाद इस धुरंधर को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में धोनी के साथ चमका तो मिला वापसी का टिकट
यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज में ठोका टेस्ट शतक, 13700 किलोमीटर दूर परिवार नए आलीशन घर में हुआ शिफ्ट, पिता लाने गए कावड़
SA20: सुपर जायंट्स ने अगले सीजन से पहले बदला कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज को हटाकर इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी