टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बड़ा झोल हो गया. केमार रोच की एक गेंद जडेजा के बल्ले के करीब से निकली. जिस पर मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने DRS लिया. लेकिन जब थर्ड अंपायर ने रिव्यू लिया तो जडेजा की अपील वाली शॉट की जगह पर कोई और शॉट दिखाई गई. जिससे उन्हें आउट दे दिया गया तो सभी को हैरानी हुई. यही घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
104वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना चुकी थी. कोहली के आउट होने के बाद जडेजा भी फिफ्टी जड़ने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 104वें ओवर में केमार रोच गेंदबाजी करने आए. उनकी ऑफ स्टंप के बाहर जाती पर गेंद पर जडेजा ने कवर ड्राइव खेलना चाहा. गेंद जडेजा के बल्ले के पास से निकली और विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा ने तगड़ी अपील कर डाली. इस पर लेकिन जडेजा भी सहमत नजर नहीं आ रहे थे. वहीं मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया. मगर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने रिव्यू ले डाला.
जडेजा की असली शॉट
DRS में क्या हुआ झोल ?
DRS के बाद जब थर्ड अंपायर ने चेक किया तो पहले देखा कि गेंद बल्ले के करीब से निकल रही है. लेकिन रिप्ले में जो शॉट दिखाई गई थी वह जडेजा की रियल अपील वाली शॉट का फुटेज नहीं था. जडेजा की कोई और शॉट दिखाई गई. जिसमें जडेजा का बल्ला उनके पैड से टकरा रहा था और स्निकोमीटर पर बैट के पैड से लगने पर हलचल भी देखी गई. जबकि जिस शॉट पर अपील की गई थी. उस शॉट में जडेजा का बल्ला बॉडी से बाहर था और बैट कहीं से भी पैड पर टकराता हुए नजर नहीं आ रहा था. लेकिन जडेजा की गलत शॉट के फुटेज पर DRS चेक करने के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर से फैसला पलटने को कहा और उन्हें आउट दे दिया गया. इस तरह ब्रॉडकास्टिंग टीम की बड़ी गलती से जडेजा 152 गेंदों में 5 चौके से 61 रन बनाकार हैरानी भरे अंदाज में पवेलियन चले गए.
DRS में दिखाई गई शॉट :-
डैरेन गंगा ने बाद में दी सफाई
वहीं मैच में चायकाल के बाद जब जडेजा के विकेट का एनालिसिस किया गया. तब ब्रॉडकास्टिंग टीम ने अपनी गलती को सुधारते हुए जडेजा की वहीं शॉट दिखाई. जो उन्होंने उस समय खेली थी. इस फुटेज को दिखाते हुए डैरन गंगा ने कहा कि यही वो शॉट है, जो जडेजा ने खेला था. लेकिन सबसे हैरानी भरी बात है कि जडेजा अपनी रियल शॉट पर भी आउट थे. गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया था. अब बस ये स्पष्ट करना जरूरी है कि गलती खिलाड़ी या अंपायर से नहीं बल्कि ब्रॉडकास्टिंग टीम से हुई है.
ये भी पढ़ें :-