भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan)को नहीं चुने जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि जिस तरह से टीम इंडिया का सेलेक्शन किया गया है उससे रणजी ट्रॉफी और इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों की अहमियत घटी है. सुनील गावस्कर ने सरफराज खान का उदाहरण देते हुए कहा कि इस बल्लेबाज के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को पहचान देनी चाहिए थी. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'सरफराज खान पिछले तीन सीजन से 100 से ऊपर की औसत से रन बना रहे हैं. टीम में चुने जाने के लिए उसे और क्या करना पड़ेगा? भले ही प्लेइंग इलेवन में उसकी जगह न बनती हो मगर टीम में तो उसे ले सकते हैं.'
ADVERTISEMENT
मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज खान 2020 के बाद से लगातार अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में छह मैच में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक शामिल थे. इससे पहले 2021-22 के सीजन में छह मैच में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसमें चार शतक शामिल थे. 2019-20 के सीजन में उन्होंने छह मैच में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए. इसमें तीन शतक शामिल थे. यानी तीन सीजन में वे 10 शतक लगा चुके हैं और कुल 2466 रन बनाए. पिछले तीन सीजन में और कोई भारतीय बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में इतने रन नहीं बना पाया है.
गावस्कर ने आगे कहा, 'उसे बताओ कि उसके प्रदर्शन को देखा जा रहा है. नहीं तो रणजी ट्रॉफी खेलना छोड़ दो. कह दो कि इसका कोई मतलब नहीं. केवल आईपीएल खेलो और समझो कि वह लाल गेंद का क्रिकेट भी अच्छे से खेल सकता है.'
किस पॉजीशन के लिए दावेदार थे सरफराज
सरफराज नंबर तीन की पॉजीशन के दावेदार थे. मगर वेस्ट इंडीज दौरे के लिए उनकी बजाए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए चुना गया है. इन दोनों के पास चेतेश्वर पुजारा की जगह भरने का मौका रहेगा. पुजारा को वेस्ट इंडीज दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है. काफी समय से खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें बाहर किया गया है.
वेस्ट इंडीज दौरे की भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
ये भी पढ़ें
कुपोषण से लड़ा, CRPF में सेलेक्शन नहीं, ट्रायल में फेल, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, कहा- टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले
भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचा इंग्लैंड, उसी दिन टीम इंडिया में हो गया सेलेक्शन, अब वेस्ट इंडीज जाएगा