IND vs WI : टीम इंडिया की दूसरी हार के बाद कोच द्रविड़ पर पूर्व विकेटकीपर ने साधा निशाना, कहा - नेहरा की तरह उन्हें...

वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया को मिली हार के बाद पार्थिव पटेल ने कहा कि हार्दिक पंड्या को सरहुल द्रविड़ का शायद सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि टी20 सीरीज में पासा पलट जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के अब दो मैचों में जीत हासिल करके भारत को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या सहित कोच राहुल द्रविड़ के काम पर भी सवाल उठने लगे हैं. जिस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है.

 

पार्थिव पटेल ने क्या कहा ?


पार्थिव पटेल ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, "हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में गुजरात के लिए शानदार तरीके से कप्तानी करके खुद को साबित किया है. उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोच आशीष नेहरा से काफी सपोर्ट मिला है. अब क्या इस तरह का सपोर्ट उन्हें कोच राहुल द्रविड़ से मिल रहा है. क्या द्रविड़ उतने सक्रिय नहीं हैं. जितने नेहरा हैं. टी20 क्रिकेट में काफी एक्टिव कोच की जरूरत होती है. मेरे विचार से शायद द्रविड़ उतने ज्यादा एक्टिव कोच नहीं है. पंड्या काफी दमदार कप्तान है लेकिन कोच से जिस तरह का सपोर्ट नेहरा से उन्हें मिलता था. अब शायद द्रविड़ से उन्हें नहीं मिल रहा है."

 

साल 2021 में कोच बने थे द्रविड़ 


राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार संभाला था. जिसके बाद माना जा रहा था कि अब द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त करेगी. लेकिन भारत को पिछले साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जहां सेमीफाइनल मैच में हार मिली. वहीं इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी हार झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया के पास इस साल अपने घर भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने का सुनहरा मौक़ा है. अगर इसमें टीम इंडिया चैंपियन नहीं बनती है तो फिर द्रविड़ के कोच पद पर भी संकट आ सकता है. भारत को अगले साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

GT20 Canada: आंद्रे रसेल का बवाल, आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टीम को बनाया चैंपियन, पाकिस्तानी खिलाड़ी की टीम का सपना चकनाचूर
Tilak Varma: तिलक वर्मा ने फिफ्टी ठोकने के सेलिब्रेशन का खोला राज, जानिए किसे दिया टीम इंडिया में मौका मिलने का क्रेडिट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share