IND vs WI : विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा - हजार बार बता चुका हूं कि...

विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि हजार बार बता चुका हूं कि बाहर के लोग क्या कहते हैं, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में करीब 5 साल बाद विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ा. जबकि करीब दो साल तक कोहली बुरे दौर से जूझते रहे. लेकिन अब कोहली रंग में नजर आ रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो वह भड़क उठे और कहा कि कई बार इस सवाल का जवाब दे चुका हूं कि हम बाहर कौन क्या कह रहा है. इस पर विश्वास नहीं करते. ये अंदर की बात है और अंदर ही होनी चाहिए.

 

रोहित शर्मा से कोहली की फॉर्म पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बाहर कौन क्या कह रहा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं कई बार कह चुका हूं कि जो लोग ये कहते हैं कि किसने कितने रन बनाए. किसने कितने विकेट लिए. ये सब बाहर के लोग हैं. वह अंदर की बात नहीं जानते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि अंदर क्या चल रहा है.

 

हमेशा यही होगा जवाब 


रोहित ने आगे कहा कि हमारे लिए यही अच्छा है कि अंदर जो चल रहा है. उसे अंदर ही रहना चाहिए. सबसे अहम ये है कि हमें मैच पर फोकस करना है और फिर सीरीज जीतनी है. ना कि इस पर ध्यान देना है कि कौन क्या कह रहा है. ये सब हमारे लिए मायने नहीं रखता. हमारी प्राथमिकता अभी वनडे सीरीज है और उसी पर सारा फोकस है. पहले भी हजार बार कह चुका हूं कि ये सब अंदर की बात हैं और भविष्य में भी हमेशा अंदर ही होगी.  


पहले टेस्ट मैच में 76 रन की पारी खेलने के बाद कोहली ने अपने करियर के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में करियर का 76वां शतक जड़ा. जिसके बाद अब कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी धमाकेदार आगाज करके आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे. मिशन वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए कोहली का बल्ला चलना काफी महत्वपूर्ण है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी पर रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट, कहा - वर्ल्ड कप से पहले…
Deodhar Trophy : जिसे इमर्जिंग एशिया कप में नहीं खिलाया एक भी मैच, उसी ने देवधर ट्रॉफी में आते ही उड़ाया शतक, 121 रन ठोक रिंकू सिंह वाली टीम को हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share