टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में करीब 5 साल बाद विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ा. जबकि करीब दो साल तक कोहली बुरे दौर से जूझते रहे. लेकिन अब कोहली रंग में नजर आ रहे हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो वह भड़क उठे और कहा कि कई बार इस सवाल का जवाब दे चुका हूं कि हम बाहर कौन क्या कह रहा है. इस पर विश्वास नहीं करते. ये अंदर की बात है और अंदर ही होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा से कोहली की फॉर्म पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बाहर कौन क्या कह रहा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं कई बार कह चुका हूं कि जो लोग ये कहते हैं कि किसने कितने रन बनाए. किसने कितने विकेट लिए. ये सब बाहर के लोग हैं. वह अंदर की बात नहीं जानते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि अंदर क्या चल रहा है.
हमेशा यही होगा जवाब
रोहित ने आगे कहा कि हमारे लिए यही अच्छा है कि अंदर जो चल रहा है. उसे अंदर ही रहना चाहिए. सबसे अहम ये है कि हमें मैच पर फोकस करना है और फिर सीरीज जीतनी है. ना कि इस पर ध्यान देना है कि कौन क्या कह रहा है. ये सब हमारे लिए मायने नहीं रखता. हमारी प्राथमिकता अभी वनडे सीरीज है और उसी पर सारा फोकस है. पहले भी हजार बार कह चुका हूं कि ये सब अंदर की बात हैं और भविष्य में भी हमेशा अंदर ही होगी.
पहले टेस्ट मैच में 76 रन की पारी खेलने के बाद कोहली ने अपने करियर के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में करियर का 76वां शतक जड़ा. जिसके बाद अब कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी धमाकेदार आगाज करके आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे. मिशन वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए कोहली का बल्ला चलना काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें :-