'सूर्यकुमार यादव को बर्बाद मत करो', पूर्व क्रिकेटर का रोहित शर्मा पर बड़ा आरोप

केएल राहुल (Kl Rahul) की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ एक्सपेरिमेंट किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

केएल राहुल (Kl Rahul) की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ एक्सपेरिमेंट किया. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका दिया गया था. लेकिन पहले दो टी20 में सूर्य के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया गया वो पूरी तरह फेल रहा और सूर्य ओपनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए. इशान किशन फिलहाल बेंच पर ही हैं. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है.

 

सूर्य को बर्बाद मत करो
क्रिस श्रीकांत ने रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि, सूर्य को नंबर 4 पर ही खिलाना चाहिए और उनके साथ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं. तो आप उनसे पारी का आगाज क्यों कराना चाहते हैं? अगर आप किसी बल्लेबाज से पारी का आगाज कराना चाहते हैं तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करिए और ईशान किशन को टीम में जगह दीजिए. सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को बर्बाद मत करिए. मैं आपको बता रहा हूं, तब क्या होगा, जब सूर्यकुमार यादव एक-दो खराब पारियों के बाद अपना कॉन्फिडेंस गंवा बैठेंगे?'

 

बता दें कि, पहले मैच में सूर्या ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 6 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. श्रीकांत ने सूर्य को लेकर आगे कहा कि, जो भी कारण था लेकिन मैं यहां कुछ समझना नहीं चाहता. आको ऋषभ पंत का इस्तेमाल करना चाहिए था. उन्हें कम से कम 5 मौके दिए जाने चाहिए. रोहित और राहुल को मिलकर खिलाड़ियों को कम से कम 5 या 6 मैच देने चाहिए.

 

मैच की बात करें तो ओबेड मैकॉय की धारदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों की एक नहीं चली और दूसरे टी20 इंटरनेशनल में रोहित एंड कंपनी 19.4  ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई. ओबेड ने 6 विकेट लिए. यह पहला मौका रहा जब वेस्‍टइंडीज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम को ऑलआउट किया. जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share