भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच हुआ दूसरा टी20 3 घंटे की देरी से शुरू हुआ था. कारण था, समय पर खिलाड़ियों के किट बैग्स नहीं पहुंच पाए थे. इस वजह से फैंस और खिलाड़ी काफी ज्यादा नाराज हुए थे. लेकिन इन सबके बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. तीसरा टी20 मंगलवार को सेंट किट्स में खेला जाएगा और ये मैच भी देरी से शुरू होगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी बैक टू बैक टी20 मैच खेल रहे हैं. ऐसे में विंडीज क्रिकेट ने कहा है कि, मैच को पहले 8 बजे शुरू होना था लेकिन अब इसे 9:30 बजे शुरू किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
खिलाड़ियों को मिलना चाहिए आराम
तीसरे टी20 में डेढ़ घंटे की देरी होगी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पूरी तरह आराम मिले, इसलिए ये फैसला लिया गया है. विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिशियल तौर पर इसका ऐलान किया है. कल की देरी को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने बयान में कहा था कि, 'हमारे नियंत्रण से बाहर के हालातों के चलते टीम के जरूरी सामान के ट्रिनिडाड से सेंट किट्स आने में देरी हुई है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज फैंस, स्पॉन्सर्स, ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स और बाकी लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद जताता है.
दूसरे टी20 में भारत की हार
वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 को पांच विकेट से जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबर है। भारत को पहले मैच में 68 रन से जीत मिली थी लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने यहां कमाल की गेंदबाजी कर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया और कुल 6 विकेट अपने नाम किए. भारतीय बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए.