IND vs WI : जडेजा की चोट पर शिखर धवन ने दी बड़ी अपडेट, कहा - पहले वनडे के लिए...

इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs West Indies) कैरिबियाई धरती पर भी जीत का तिरंग लहराना चाहेगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs West Indies) कैरिबियाई धरती पर भी जीत का तिरंग लहराना चाहेगी. मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई. जब उसके धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के घुटने में हल्की चोट आ गई. ऐसे में चोट एक चलते जडेजा का पहले वनडे में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.जिसको लेकर कप्तान धवन (Shikhar Dhawan) ने अब खुद बड़ी अपडेट दी है.

 

जडेजा की चोट पर दी जानकारी 
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आगाज से पहले कप्तान धवन ने प्रेस कांफ्रेंस में जडेजा की चोट पर कहा, "अभी, उसे थोड़ी परेशानी है इसलिए हमें नहीं पता कि वह पहले वनडे के लिए तैयार होगा या नहीं. इसके अलावा सिराज हैं, प्रसिद्ध हैं और हमारे पास अद्भुत तेज गेंदबाजी है. स्पिन में अक्षर पटेल हैं और युजवेंद्र चहल हैं, हमारे पास गेंदबाजी इकाई का अच्छा समूह है इसलिए यह बहुत प्रभावशाली होगा."

 

वहीं अपनी कप्तानी के अनुभव को लेकर धवन ने आगे कहा, "मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्साहित हूं, जब भी आपको युवाओं का नेतृत्व करने का मौका मिलता है, मैं अपने अनुभव उनके साथ साझा करता हूं. सभी के पास हुनर है, लेकिन यह मानसिक पहलू के बारे में भी है और इसलिए मैं अपने अनुभव साझा करता हूं."

 

सूर्यकुमार काफी परिपक्व 
धवन ने आगे माना भी कि मध्यक्रम का सारा दारोमदार सूर्यकुमार के कंधों पर होगा. धवन ने कहा, "हम बारिश की वजह से ट्रेनिंग नहीं कर पाए लेकिन हर कोई उत्साहित है. टीम में युवा हैं और उन्होंने युके में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यहां ट्रेनिंग नहीं करने से उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. यह काफी संतुलित पक्ष है, हमारे पास अनुभव और युवा दोनों हैं. उदाहरण के लिए सूर्यकुमार यादव बहुत अनुभवी हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले में वह युवा हैं, लेकिन जिस तरह की परिपक्वता उनके पास है, वह वाकई कमाल हैं. श्रेयस और शार्दुल भी लंबे समय से खेल रहे हैं."

 

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. जिसके लिए सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी होगी. हालांकि विराट कोहली को पूरी तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है. 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share