श्रीलंका के खिलाफ इस हरकत से बाबर आजम से नाराज हुए पाकिस्तानी फैंस, कहा- हारे तो तुम बनोगे वजह

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वर्तमान में सुनहरे फॉर्म में चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वर्तमान में सुनहरे फॉर्म में चल रहे हैं. बाबर का बल्ला लगातार बोल रहा है. पाकिस्तान की टीम यहां श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट में बाबर की शतक की बदौलत टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन 27 साल के इस बल्लेबाज के लिए फील्डिंग में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन बाबर आजम ने बेहद खराब फील्डिंग की जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस नाराज हो गए. बाबर ने कुल दो कैच छोड़े.

 

बाबर आजम ने पहले तो 52वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज का कैच छोड़ा. लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमान अली की गेंद पर मैथ्यूज ने कवर ड्राइवर खेला लेकिन बाबर इस कैच को लेने में असफल रहे. हालांकि ये ड्रॉप कैच पाकिस्तान के लिए ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ और बाद में 7 ओवरों के बाद नौमान ने मैथ्यूज को पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद 82वें ओवर में एक बार फिर बाबर ने आसान सा कैच छोड़ दिया. इस बार उन्होंने निरोशन डिकवेला का कैच छोड़ा. तब तक ये बल्लेबाज 24 रन बना चुका था. लेकिन नसीम शाह की गेंद पर ये भी पवेलियन लौट गए.

 

फैंस हुए नाराज
श्रीलंका ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. लेकिन बाबर आजम के लगातार कैच छोड़ने के चलते फैंस बेहद नाराज हैं. फैंस ने कहा कि, बाबर अगर ऐसे ही कैच छोड़ते रहे तो टीम मैच हार जाएगी. वहीं एक और यूजर ने कहा कि, बाबर के चलते हम ये टेस्ट मैच गंवा देंगे. अगर बाबर कैच छोड़ रहे हैं तो आप उन्हें इसका दोषी बताएं क्योंकि वो भगवान नहीं हैं.

 

बता दें कि श्रीलंका की तरफ से ओपनर ओशादा फर्नाडों और दिमुथ करुनारत्ने ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 92 रन की साझेदारी की. फर्नांडो ने 50 बनाए जबकि दिमुथ ने 40. इसके बाद अपना 100वां टेस्ट खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज ने भी 42 रन की पारी खेली. हालांकि सबसे बड़ा योगदान दिनेश चांदीमल का रहा. इस बल्लेबाज ने 80 रन बनाए. फिलहाल क्रीज पर निरोशन डिकवेला और दुनिथ वेलालेज बने हुए हैं.

 

 

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share