गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो टीम मीटिंग में हमेशा...

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर को लेकर भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान ने उनको लेकर बताई अंदर की बात और दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

Highlights:

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर पर आवेश खान ने कही दिल की बात

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के नए हेड कोच की कमान गौतम गंभीर को सौंपी जा चुकी है. जिसके बाद से टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में अब कौन-कौन शामिल होगा. इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया से खेलने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब नए कोच गंभीर की सराहना करते हुए बड़ा बयान दिया.

 

आवेश खान ने क्या कहा ?

 

गौतम गंभीर 26 जुलाई से शुरू होने वाले टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से कमान संभालेंगे. इससे पहले गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले आवेश खान ने जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान बातचीत में कहा,

 

मैंने उनसे जो कुछ भी सीखा है वो सब इस मानसिकता के बारे में है कि आपको हमेशा अपने विरोधी से बेहतर प्रदर्शन करना होता है. आपको अपना शत प्रतिशत देना होगा. वह टीम मीटिंग में ज्यादा नहीं बोलते हैं लेकिन किस खिलाड़ी को क्या करना है. उसे उसका रोल बखूबी बताते हैं. वह खिलाड़ियों को हमेशा छोटे-छोटे चैलेंज देते हैं और टीम कोच होते हैं. वह हमेशा हर हाल में टीम की जीत चाहते हैं और उसके लिए खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकलवाने में माहिर हैं.


2-1 से आगे टीम इंडिया 


जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में आवेश खान अभी तक छह विकेट ले चुके हैं. जबकि टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. शनिवार यानि 13 जुलाई को खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच से पहले आवेश खान ने आगे कहा,  

हम यहां अलग-अलग विकेट पर खेल रहे हैं, लेकिन पहले दो मैच एक ही विकेट पर खेले थे. जिसमें उछाल मिली थी लेकिन बाद में वह सपाट हो गया था. मैदान खुला हुआ है, इसलिए गेंद में स्विंग मिल रही है. दिन में मैच खेले जाने की वजह से कभी-कभी विकेट ड्राई रहता है. लेकिन एक तेज गेंदबाज होने के नाते आपको हर एक कंडीशन के लिए तैयार रहना होता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share