IND VS ZIM: टीम इंडिया के इन 4 युवा नामों में दिखती है रोहित-विराट की झलक, दिग्गज ने कहा यही करेंगे रिप्लेस

IND VS ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद अब इस फॉर्मेट में दोनों दिग्गजों के रिप्लेसमेंट की तलाश की जा रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND VS ZIM: टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है

IND VS ZIM: टीम इंडिया को रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट की तलाश

IND VS ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अब इस फॉर्मेट में दोनों दिग्गजों के रिप्लेसमेंट की तलाश की जा रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर एक युवा टीम इसी मकसद के साथ भेजी गई है. लेकिन जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर का मानना है कि टीम इंडिया के पास पहले से ही रिटायर हुए नामों का रिप्लेसमेंट मौजूद है. तो चलिए आपको भी उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो रिटायर हुए दिग्गजों का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं.

 

कौन करेगा रोहित-विराट को रिप्लेस

 

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. फिलहाल भारतीय टीम इनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है. लेकिन एंडी फ्लॉवर का मानना है कि भारत के पास पहले से ही रेडीमेड रिप्लेसमेंट तैयार है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा,

 

रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के लिए हमेशा तैयार विकल्प मौजूद रहते हैं. भारत में मजबूत घरेलू स्ट्रक्चर है. इसका मतलब है कि उनके पास हमेशा तैयार विकल्प मौजूद रहेंगे. हमेशा कोई न कोई आने के लिए तैयार रहता है. आईपीएल कोच के नजरिए से देखो तो जायसवाल ने टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन वह एक अविश्वसनीय विकल्प हैं. शुभमन गिल, अपने मानकों के अनुसार आईपीएल में शांत रहे लेकिन वह बहुत बुद्धिमान खिलाड़ी दिखते हैं. वह विराट कोहली की तरह ही खेलते हैं. मैं अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुझे ध्रुव जुरेल का लुक पसंद आया.

 

बता दें कि टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे दौरे का आगाज कुछ खास अच्छा नहीं रहा. पहले टी20 में भारतीय टीम 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गई. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हाराया. भारत के लिए डेब्यू करने वाले सभी आईपीएल स्टार फ्लॉप रहे. अब 7 जुलाई को मेन इन ब्लू के पास दूसरे टी20 में कमबैक का मौका होगा. 

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share