IND vs ZIM T20I: टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद नए दौरे का आगाज अच्छा नहीं रहा. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम को जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हराया. पहले मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सभी आईपीएल स्टार फ्लॉप रहे. इनमें अभिषेक शर्मा 0 रन, ध्रुव जुरेल 6 रन और रियान पराग 2 रन बनाकर आउट हुए. यही वजह रही कि टीम इंडिया 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के बाद जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा का हौसला सातवें आसमान पर है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अपने प्लान पर से भी पर्दा उठाया है.
ADVERTISEMENT
मसाकाद्जा के निशाने पर गिल
जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 में 3 ओवर के दौरान 15 रन देकर 1 विकेट निकाले. इस दौरान उन्होंने 12 डॉट गेंदे फेंकी. जीत के बाद मसाकाद्जा ने पीटीआई से कहा,
हम टीम इंडिया के खिलाफ जितना हो सके अपनी परिस्थितियों का उतना फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यह दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है लेकिन इसमें कई अच्छे खिलाड़ी भी हैं. इसलिए हम इस सीरीज को लेकर उत्सुक हैं. मैं शुभमन गिल का बड़ा विकेट लेने और कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाजों जैसे पराग और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करूंगा. यहां सर्दी है और कई बार बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होती है. क्योंकि पिच धीमी होती है और थोड़ा टर्न भी होता है. अगर हम सीरीज जीतने में कामयाब होते हैं तो यह हमारे भविष्य के लिए बहुत बड़ी बात होगी.
बता दें कि पहले टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम ने मेजबानों को नौ विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए. लेकिन जिम्बाब्वे ने अच्छी गेंदबाजी से वापसी करते हुए भारत को 102 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 की यह पहली हार थी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 6 तो वहीं जिम्बाब्वे ने तीन मुकाबले जीते हैं. शुभमन गिल अब एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे के बाद ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवाया है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT