एमएस धोनी-अजिंक्य रहाणे की अनचाही लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम, सिर्फ इन तीन की लीडरशिप में हुआ इतना बुरा हाल

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल की लीडरशिप में भारत को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच हारने वाले तीसरे कप्तान बने गिल. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ZIM: एमएस धोनी की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच हारने वाले तीसरे कप्तान बने गिल

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल की लीडरशिप में भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाज 116 रन के जवाब में 102 रन पर ढेर हो गए. जिम्बाब्वे ने 13 रन की जीत के साथ 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस इस हार के बाद शुभमन गिल का नाम  कप्तानों की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. गिल अब उन कप्तानों में शामिल हो गए हैं जिनकी लीडरशिप में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में हार का सामना करना पड़ा.

 

एमएस धोनी की लिस्ट में शुभमन गिल

 

शुभमन गिल का नाम अब पूर्व कप्तान एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 6 तो वहीं जिम्बाब्वे ने तीन मुकाबले जीते हैं. शुभमन गिल ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी में भारत ने मैच गंवाया है. 

 

पहली बार भारत ने साल 2015 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेली थी. उस मैच में जिम्बाब्वे ने 10 रन से बाजी मारी थी. इसके बाद दूसरी हार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आई. साल 2016 में भारत को एक मैच के दौरान 2 रन से हार झेलनी पड़ी. दोनों ही बार जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए मैच जीता था. वहीं तीसरी बार उन्होंने 116 रन का टोटल डिफेंड किया.

 

बता दें कि पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए थे. क्लाइव ने नाबाद 29 की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों में रवि बिश्नोई ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया. लेकिन टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.5 ओवर में 102 रन बना सका. कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share