IND vs ZIM : भारत के सामने लगातार दो हार के बाद बैटिंग पर बरसे जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा, कहा - एक साल में 15 ओपनर...

IND vs ZIM : भारत के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का तीसरी हार के बाद बल्लेबाजों पर फुटा गुस्सा और दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

IND vs ZIM मैच के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा

IND vs ZIM मैच के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा

Story Highlights:

IND vs ZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से दी मात

IND vs ZIM : भारत से हार के बाद सिकंदर रजा का दर्द आया बाहर

IND vs ZIM : भारत के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम बैकफुट पर गई और उसे लगातार दो टी20 मैचों में हार झेलनी पड़ी. इसके बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा खुद को रोक नहीं सके और बल्लेबाजी यूनिट को सुनाते हुए बड़ी बात कह डाली.

 

सिकंदर रजा ने क्या कहा ?

 

सिकंदर रजा ने तीसरे टी20 मैच में 23 रन से मिलने वाली हार के बाद कहा,

 

पहले हमें जिस फील्डिंग पर काफी गर्व था लेकिन अब उसी ने हमें डुबोया है. हमने करीब 20 रन अतिरिक्त दिए. हालांकि हमारे टॉप ऑर्डर में अभी भी समस्या है और हम पिछले एक साल में 15 ओपनिंग जोड़ी और खिलाड़ियों को आजमा चुके हैं. लेकिन हमें खिलाड़ियों को बैक करते रहना होगा और जब ये सेट होगा तो चीजें सही होना शुरू हो जाएंगी.

 


सिकंदर रजा ने आगे कहा,

 

हमारे देश में काफी अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है. लेकिन अब समय आ गया है कि हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी. मैं युवा खिलाड़ियों की कुछ गलतियों को स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को आगे आना चाहिए.

 

भारत ने सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल ने पहले खेलते हुए 49 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 66 रन की पारी खेली. इसके बाद भारत के लिए गेंदबाजी में वाशिंग्टन सुंदर ने कहर बरपाया और चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी और उसे 23 रन से हार मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ZIM : शुभमन गिल की कप्तानी पर आवेश खान ने पहली बार बताई अंदर की बात, कहा - वो गेंदबाजों को...

IND vs ZIM : शुभमन गिल के धमाके और 'सुंदर' गेंदबाजी से भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से दी मात, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share