IND vs ZIM : जिम्बाब्वे के सामने भारत के शानदार स्पिनर वाशिंग्टन सुंदर ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से तीसरे टी20 मैच में कहर बरपा दिया. सुंदर ने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट झटके और भारत को 23 रन से धमाकेदार जीत दिलाई. जिसके बाद सुंदर ने अपनी गेंदबाजी के पीछे का राज खोलते हुए दिल जीतने वाली बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
वाशिंग्टन सुंदर ने क्या कहा ?
भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने और जीत के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले सुंदर ने कहा,
ईमानदार से कहूं तो जीत के बाद काफी ख़ुशी हो रही है. जब भी मैं देश के लिए खेलता हूं तो एक अच्छा एहसास होता है. ये विकेट काफी शानदार था और पहले दो मैचों के बाद इसमें काफी कुछ था. ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन हम अपने प्लान को लागू करने में सफल रहे. हम अब शनिवार को सीरीज जीतने के बाद जिम्बाब्वे को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं.
सुंदर ने की बेहतरीन गेंदबाजी
पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल ने पहले खेलते हुए 49 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 66 रन की पारी खेली. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 49 रन बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए. इसके बाद भारत के लिए गेंदबाजी में वाशिंग्टन सुंदर ने कहर बरपाया और चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी और उसे 23 रन से हार मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ZIM : शुभमन गिल की कप्तानी पर आवेश खान ने पहली बार बताई अंदर की बात, कहा - वो गेंदबाजों को…
ADVERTISEMENT