तिलक वर्मा का जिम्बाब्वे दौरे पर क्यों नहीं हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

शुभमन गिल के नेतृत्व में जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. रियान पराग, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा जैसे आईपीएल सितारे इसमें शामिल है.

Profile

Shakti Shekhawat

तिलक वर्मा भारत की ओर से खेल चुके हैं.

तिलक वर्मा भारत की ओर से खेल चुके हैं.

Highlights:

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मुकाबले खेलेगी.

भारत और जिम्बाब्वे की टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. शुभमन गिल के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें लगभग सभी युवा सितारों को मौका मिला है जो सेलेक्शन के दायरे में थे. रियान पराग, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा जैसे आईपीएल के सितारे भी जिम्बाब्वे के लिए चुने गए हैं. लेकिन तिलक वर्मा और आर साई किशोर जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये दोनों पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तिलक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. साई किशोर ने भारत के लिए तीन टी20 खेले हैं.

 

जानकारी मिली है कि तिलक और साई किशोर दोनों अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वे चोटों से जूझ रहे हैं और रिकवरी कर रहे हैं. इस वजह से दोनों के सेलेक्शन पर विचार नहीं हुआ. माना जा रहा है कि अगर फिट हुए तो इन्हें जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है. इस दौरान भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

 

हर्षित-दयाल क्यों छूट गए पीछे

 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और यश दयाल के नाम भी नहीं है. इन दोनों ने हालिया आईपीएल में दिलेरी से बॉलिंग की थी. लेकिन मुकेश कुमार का पिछला प्रदर्शन इन पर भारी पड़ा. वे तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं. मुकेश ने लगातार डेथ ओवर्स कराने की जिम्मेदारी ली है और इनमें प्रभावित किया है. सेलेक्टर्स ने हालांकि ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया और आईपीएल में मौके नहीं मिलने पर भी चुना है. वे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे लेकिन प्लेइंग इलेवन से लगातार बाहर रहे. 

 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

 

ये भी पढे़ं

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में शामिल हुए 5 नए चेहरे, धोनी के साथी से हार्दिक के बैकअप और युवी के चेले को मिला मौका
IND vs ZIM: IPL में धमाका करने वाले इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, श्रेयस अय्यर को भी BCCI ने किया टाटा बाय-बाय!
काश मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती... जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो गौतम गंभीर के चैंपियन खिलाड़ी ने BCCI पर साधा निशाना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share