IPL 2024 Schedule update : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के ठीक बाद आईपीएल 2024 सीजन का आगाज होना है. जिसको लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने सभी के सामने बड़ी जानकारी साझा की है. धूमल के अनुसार इस साल देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसको ध्यान में रखते हुए एक बार में पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं होगा और आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
आईपीएल के आड़े आया चुनाव
दरअसल, देश में इस साल लोकसभा चुनाव 2024 के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के आगामी सीजन का पूरा शेड्यूल अभी तक फैंस के सामने नहीं आया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले महीने की शुरुआत तक हो सकता है. इसके अनुसार ही आईपीएल 2024 का शेड्यूल तैयार किया जाएगा.
पहले 15 दिन का आ सकता है शेड्यूल
आईपीएल 2024 के शेड्यूल को लेकर धूमल ने कहा कि हम सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सबसे पहले शुरुआती 15 दिनों के लिए शेड्यूल का ऐलान करेंगे. जबकि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू करने का प्लान बना रहे हैं.
भारत में ही होगा आईपीएल
मालूम हो कि साल 2009 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. जबकि इसके बाद साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ. लेकिन इस बार आईपीएल 2024 भारत में ही होगा. इस प्लान की पुष्टि करते हुए धूमल ने आगे कहा कि साल 2019 में भी आम चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया गया था. जिसके चलते इस बार भी बोर्ड पूरी तरह तैयार है और सभी अधिकारियों के साथ बातचीत करके ये सुनिश्चित करना चाहता है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही हो. आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में गतचैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किसी अन्य टीम से हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-