IPL 2024: जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने भारत की फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से कहीं बेहतर है. रजा मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल के 2024 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. स्पोर्ट्स नाउ से बात करते हुए, रजा ने कहा कि आईपीएल में इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप खिलाड़ी खेलते हैं और यही इसकी खास चीज है. जबकि जब भीड़ को आकर्षित करने की बात आती है तो केवल पीएसएल ही आईपीएल के करीब आता है. बता दें कि रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, वहीं वह पीएसएल में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ADVERTISEMENT
आईपीएल से बड़ा कुछ नहीं
रजा ने कहा कि मैं बस यही सोचता हूं कि एक टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों की उपलब्धता आईपीएल को वास्तव में स्पेशल बनाती है. हम जो भी मैच खेलते हैं उनमें से अधिकांश में भीड़ आती है और अपनी टीमों का समर्थन करती है. यह कुछ ऐसा है जो आईपीएल में वास्तव में अलग है. जब भीड़ की बात आती है तो आईपीएल के करीब आने वाली एकमात्र अन्य लीग पीएसएल है. इसलिए, मुझे लगता है कि आईपीएल ज्यादा स्पेशल है.
पंजाब किंग्स का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा
रजा ने आगे कहा कि आईपीएल इस धरती की सबसे बड़ी लीग है और पीएसएल से कहीं बेहतर है. आईपीएल 2024 आईपीएल का 17वां सीजन होगा जबकि पीएसएल मार्च में अपना नौवां सीजन शुरू करेगा. पंजाब किंग्स को लेकर रजा ने कहा कि मैं इस टीम का बेहद ज्यादा शुक्रगुजार हूं क्योंकि इस टीम ने मुझपर भरोसा दिखाया था और ये इकलौती टीम से जिसने आईपीएल 2023 नीलामी में मेरे लिए बोली लगाई थी. पंजाब की टीम ने रजा को 50 लाख रुपए में खरीदा था.
रजा ने कहा कि आईपीएल इतना बड़ा और ग्लोबल इवेंट है कि मैं बहुत आभारी हूं और धन्य हूं कि पंजाब ने मुझे चुना. और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी उनके विश्वास का बदला चुका पाऊंगा. मेरा मतलब है, वे एकमात्र टीम थी जिसने नीलामी के दिन बैटन उठाया था. इसलिए, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं पिछले साल आईपीएल का हिस्सा होता, इस साल तो छोड़ ही दीजिए.
ये भी पढ़ें: