Rohit Sharma: फैन ने जला दी मुंबई इंडियंस की जर्सी, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते ही फूटा गुस्सा, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा के हाथों से मुंबई इंडियंस की कप्तानी जा चुकी है. हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. ऐसे में फैन ने गुस्से में मुंबई की जर्सी में आग लगा दी.

Profile

SportsTak

गुस्से पर काबू नहीं कर पाया रोहित शर्मा का फैन

गुस्से पर काबू नहीं कर पाया रोहित शर्मा का फैन

Highlights:

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया है

हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया है

फैन ने गुस्से में मुंबई की जर्सी में आग लगा दी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फैन बेस काफी ज्यादा है. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच तू- तू मैं मैं देखने को मिलती है. हालांकि जब दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो ये फैन बेस एक हो जाता है. लेकिन आईपीएल के दौरान हर फैन अपनी टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करता है. मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 सीजन के लिए टीम का कप्तान बना दिया है. रोहित सर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस ने हाल ही में सबसे बड़ा ट्रेड किया था और गुजरात टाइटंस से हार्दिक को अपनी टीम में शामिल किया था. इसकी कीमत 15 करोड़ थी. इसके अलावा टीम ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड किया था जिसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपए थी.

 

फैन ने जर्सी में लगाई आग


हालांकि रोहित शर्मा को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने जैसे ही कप्तानी से हटाया. फैंस को बड़ा झटका लगा और इस बीच रोहित के फैंस इस कदम से बेहद ज्यादा नाराज हैं. इस बीच एक फैन ने मुंबई इंडियंस की जर्सी में आ लगा दी. ये खबर जैसी ही वायरल हुई फैन ने मुंबई की जर्सी को आग के हवाले कर दिया. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

 

एक बयान में मुंबई इंडियंस ने कहा कि लीडरशिप में बदलाव भविष्य को देखते हुए हमारी प्लानिंग का हिस्सा था और रोहित शर्मा का फ्रेंचाइजी का इतने साल तक साथ देने के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं. बात दें कि मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. दोनों ही टीमों ने 5-5 टाइटल पर कब्जा किया है.

 

 

 

जयवर्धने रोहित से हैं खुश


हार्दिक के कप्तान बनाने पर टीम के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि ये टीम को आगे के लिए तैयार करने की एक रणनीति है और हमारी नजर फिलहाल भविष्य पर है. मुंबई इंडियंस की टीम के भीतर कई सारे टैलेंट की एंट्री हो चुकी है. इसमें सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा का नाम शामिल है.

 

बता दें कि टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 5 खिताब पर कब्जा करवा चुके हैं. इसपर जयवर्धने ने कहा कि कप्तान के तौर पर वो मुंबई के साथ साल 2013 से हैं और उन्होंने इसमें कमाल किया है. उनकी लीडरशिप में हमें काफी सफलता मिली है और वो आईपीएल इतिहास के सबसे टॉप के कप्तानों में से एक हैं.

 

जयवर्धने ने आगे बताया कि उनकी कप्तानी में टीम सबसे सफल टीम बनी. ऐसे में ऑफ फील्ड हम उनका योगदान चाहते हैं और उनकी देखरेख में टीम को और आगे लेकर जाना चाहते हैं. हार्दिक का हम नए कप्तान के रूप में स्वागत करते हैं. बता दें कि साल 2015 से लेकर 2021 तक हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. साल 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था.
 

ये भी पढ़ें:

WI vs ENG: 4,6,6,6...आखिरी ओवर में 24 रन ठोक हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, 5 गेंद में खेल पलट 7 विकेट से अंग्रेजों को दिलाई जीत

IND vs SA: पहले वनडे में फैंस को बारिश कर सकती है निराश, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs SA: पहले वनडे में क्या केएल राहुल संजू सैमसन को देंगे मौका? जानें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share