IPL 2024, Ajinkya Rahane : आईपीएल 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने धमाल मचा रखा है. रहाणे ने पिछले 2023 सीजन में चेन्नई की टीम को ज्वाइन किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टेस्ट टीम इंडिया तक का सफर तय किया था. लेकिन फिर टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले रहाणे लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस तरह सीएसके के साथ अपने सफर के दौरान रहाणे ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर डाला.
ADVERTISEMENT
अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा ?
35 साल के हो चुके अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए साल 2011 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान में अंगेजों के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच से पहले धोनी के साथ हुई मुलाकात को लेकर रहाणे ने फ्रेंचाइज को दिए इंटरव्यू में कहा,
जब मैं साल 2011 में मैनचेस्टर के मैदान में प्रैक्टिस को समाप्त करके डेब्यू के लिए तैयार था. तभी महेंद्र सिंह धोनी मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने जैसा अभी तक अपना गेम खेला है. ठीक उसी तरह से खेलना और कुछ भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है. उनकी ये बात मेरे दिमाग में अभी तक बसी है. सीएसके के लिए भी उन्होंने मुझसे यही कहा कि बस अपना गेम खेलो. मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है और यही कारण है कि मुझे लगता है कि वह महान इंसान है. वह हमेशा चीजें सिंपल रखते हैं और सभी का समर्थन करते हैं.
धोनी के चलते कोई भी गेम अवे नहीं लगता
आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी किसी भी मैदान में जाते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के फैंस हर जगह नजर आते हैं. इस पर रहाणे ने कहा,
जब भी हम ट्रेवल करते हैं तो एक आदमी के कारण हमें ऐसा लगता है कि हम अवे नहीं बल्कि होम गेम खेल रहे हैं. वह हैं एमएस धोनी. जाहिर सी बात है कि ये शानदार एहसास है कि हम उनके साथ खेल रहे हैं, बतौर एक क्रिकेटर आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं. महाराष्ट्र और मुंबई के खिलाड़ी चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में हैं और काफी बेहतरीन माहौल है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT