अंबाती रायुडू ने क्‍या विराट कोहली पर इशारों में साधा निशाना? जानिए RCB की बर्बादी का किसे बताया कसूरवार! कहा- ऐसे खिलाड़ियों को...

Ambati Rayudu: अंबाती रायुडू ने आरसीबी के मैनेजमेंट को लताड़ते हुए व्यक्तिगत उपलब्धि को लेकर टिप्‍पणी की, जिसके बाद विराट कोहली चर्चा में हैं. 

Profile

किरण सिंह

अंबाती रायुडू का आरसीबी पर निशाना

अंबाती रायुडू का आरसीबी पर निशाना

Highlights:

Ambati Rayudu: अंबाती रायुडू का आरसीबी पर हमला

अंबाती रायुडू ने आरसीबी के मैनेजमेंट को लताड़ा

अंबाती रायुडू रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर काफी भड़के हुए हैं. उन्‍होंने अब आरसीबी मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा. साथ ही इशारों में टीम के खिलाड़ी पर निशाना भी साधा है. रायुडू ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के प्रदर्शन को लेकर अपनी भड़ास निकालते हुए एक पोस्‍ट शेयर की, जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा जा रहे हैं कि वो विराट कोहली पर निशाना साध रहे हैं. रायुडू ने इस पोस्‍ट में बताया कि बेंगलुरु की बर्बादी का कसूरवार कौन है. 


बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. एलिमिनेटर में राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों मिली चार विकेट की हार ने एक बार फिर उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. आईपीएल 2024 में बेंगलुरु की शुरुआत काफी खराब हुई थी. शुरुआती आठ में से सात मैच आरसीबी ने गंवा दिए थे, मगर इसके बाद आरसीबी ने जबरदस्‍त वापसी की और लगातार छह मैच जीतकर प्‍लेऑफ में जगह बनाई. खराब शुरुआत के बावजूद आरसीबी को प्‍लेऑफ में पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ विराट कोहली का रहा. उन्‍होंने अपने कमाल से आरसीबी की वापसी कराई. 

 

 

 

 व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीम हित जरूरी

 

हालांकि वो बेंगलुरु को एलिमिनेटर में जीत नहीं दिला पाए और टीम हार के साथ ही लीग से बाहर हो गई. आरसीबी का खिताब जीतने का 17 साल का इंतजार बरकरार है. अब आरसीबी के मैनेजमेंट को लताड़ते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पूर्व खिलाड़ी रायुडू का कहना है कि टीम हित से पहले व्यक्तिगत उपलब्धियों को रखने के कारण ही टीम बर्बाद हुई है. उन्‍होंने कहा-
 

मेरा दिल आरसीबी के उन सभी समर्थकों के लिए है, जिन्होंने सालों से टीम का पूरे जोश से समर्थन किया. अगर मैनेजमेंट और लीडर्स व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीम के हितों को ध्यान में रखते तो आरसीबी कई खिताब जीत सकती थी. बस याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को जाने दिया गया है. अपने मैनेजमेंट को ऐसे खिलाड़ियों को लाने के लिए मजबूर करें, जो टीम के हितों को सबसे पहले रखें. मेगा ऑक्‍शन से एक शानदार नया अध्याय शुरू हो सकता है. 

 

 

रायुडू ने इससे पहले बेंगलुरु को उस वक्‍त ट्रोल किया था, जब चेन्‍नई को हराकर टीम प्‍लेऑफ में पहुंची थी. स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर रायुडू ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि आईपीएल ट्रॉफी जश्‍न और आक्रामक रवैये से नहीं जीती जाती. आईपीएल ट्रॉफी सिर्फ चेन्‍नई को हराकर नहीं जीती जाती. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद आपको प्‍लेऑफ में अच्‍छा खेलना होता है. 

ये भी पढ़ें :- 

 

SRH vs RR, Qualifier-2 : बारिश ने डाला खलल तो भी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! इस नियम से क्वालीफायर-2 में रिजर्व डे की नहीं होगी जरूरत

T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास

सनसनीखेज खबर: 'टीम इंडिया की कोचिंग में IPL टीम से हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', केएल राहुल ने किससे और क्यों कह डाली ऐसी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share