गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान बेहद घटिया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. दोनों टीमों के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहित के साथ ये हुआ. अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 2022 की चैंपियन टीम ने ठीक ठाक शुरुआत की और संदीप वारियर ने पावरप्ले में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ और शाय होप के विकेट हासिल करके दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को हिला दिया.
ADVERTISEMENT
हालांकि, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी करके कैपिटल्स की मैच में वापसी कराई. अपने करियर में दूसरी बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने 43 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 88 रन की पारी खेलकर फिर ये साबित कर दिया कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिल्ली के बल्लेबाजों की धांसू पारी की बदौलत टीम ने बोर्ड पर 224 का विशाल स्कोर पोस्ट किया था. ट्रिस्टन स्टब्स ने केवल सात गेंदों में 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
मोहित शर्मा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
पंत ने पारी के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 30 रन बनाए. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 73 रन लुटाकर आईपीएल इतिहास में एक गेंदबाज के जरिए एक मैच में दिए गए सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड बनाया, जिसका मतलब है कि यह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल था.
2023 सीजन में ये गेंदबाज अलग रंग में था और 27 विकेट के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल था. मोहित के लिए 2024 सीजन उदासीन रहा है, जिसमें उन्होंने नौ मैचों में 10.35 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: