दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 224 रन ठोक दिए. दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी. ऐसे में गुजरात के गेंदबाजों की दिल्ली के बल्लेबाजों ने वो धुलाई की जिसने फैंस का पैसा वसूल करवा दिया. दिल्ली की तरफ से टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी धमाकेदार पारी से टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. वहीं अक्षर पटेल ने भी टॉप ऑर्डर में आकर टीम को निराश नहीं किया और 43 गेंद पर 66 रन ठोके. लेकिन असली बवाल पंत की बल्लेबाजी का था. पंत ने 43 गेंद पर 88 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
मोहित शर्मा का सबसे महंगा स्पेल
ऋषभ पंत उस वक्त क्रीज पर आए जब टीम के बल्लेबाज शाय होप 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस दौरान छठा ओवर चल रहा था. टीम ने 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में पंत ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने 12वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया. इस बीच अक्षर पटेल ने 15वें ओवर में 37 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोका. ऋषभ पंत तब तक सेट हो चुके थे और धांसू बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि 17वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर अक्षर पटेल 43 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हो गए.
दूसरे छोर से ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी संभाली और आते ही बवाल मचाना शुरू कर दिया. स्टब्स ने सिर्फ 7 गेंद पर 26 रन ठोक दिए. स्टब्स ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस बल्लेबाज ने 19वें ओवर में साई किशोर के ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाए. लेकिन आखिरी ओवर में पंत ने वो किया जो किसी न नहीं सोचा था. पंत ने मोहित शर्मा के एक ही ओवर में 6,4,6,6,6 रन ठोक एक ही ओवर में 31 रन ठोक टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचा दिया. पंत ने 43 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 88 रन ठोके.
बता दें कि गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहित शर्मा को दिल्ली के खिलाफ 4 ओवरों में कुल 73 रन पड़े. इससे पहले ये रिकॉर्ड बसिल थंपी के नाम था जिन्हें 2018 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 4 ओवरों में 70 रन पड़े थे.
ये भी पढ़ें: