मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को जब से फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटाया है तब से ये अफवाहें उड़ रही हैं कि ये खिलाड़ी अगले आईपीएल में किसी और टीम के साथ नजर आ सकता है. नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. टीम को शुरुआती तीन मैचों में हार मिली. लेकिन दिल्ली के खिलाफ जाकर टीम को पहली जीत मिली है. हार्दिक पंड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं तब से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हार्दिक के प्रदर्शन पर भी इसका असर पड़ा है और अब तक वो भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
ADVERTISEMENT
क्या मुंबई के साथ रहेंगे रोहित?
बता दें कि मेगा नीलामी अगले आईपीएल से पहले होगी और इस दौरान रोहित का अगला कदम सभी को पता चलेगा. हालांकि कुछ फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट को बढ़ाने के लिए बीसीसीआई से गुहार लगाई है. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुंबई इंडियंस के साथ रोहित शर्मा का भविष्य ज्यादा अच्छा नहीं दिख रहा है. लेकिन दूसरी फ्रेंचाइजी रोहित का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसमें दिल्ली और चेन्नई की टीमें शामिल हैं. हालांकि ये सब फिलहाल रिपोर्ट्स ही हैं.
रोहित शानदार हैं लेकिन पंड्या भविष्य हैं
ऐसे में स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. नवजोत ने कहा कि हार्दिक पंड्या भविष्य है. रोहित वर्तान हैं. रोहित 36 साल के हो चुके हैं. साल- दो साल और वो खेलेंगे. लेकिन रोहित शानदार कप्तान के साथ धांसू खिलाड़ी हैं. मैं जब उसे देखता हूं तो वक्त ठहर जाता है. लेकिन आपको आगे भी देखना होगा. मैं हार्दिक को टेस्ट कप्तान हीं बनाऊंगा. लेकिन वो उप कप्तान हैं. उन्होंने टी20 में टीम की कमान संभाली है. बीसीसीआई ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी और उन्होंने संभाली थी और अच्छा किया था.
हार्दिक रेड बॉल के लिए नहीं बने लेकिन व्हाइट बॉल के लिए बने हैं. बीसीसीआई के पास रेड बॉल के लिए कप्तान हैं जो जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. बुमराह ने चोट से वापसी की और कमाल कर दिया. बुमराह टेस्ट कप्तान बनने के हकदार हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलना है. टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. वहीं आरसीबी की टीम के लिए जीत जरूरी है.
Navjot Singh Sidhu, Star Sports Commentator
(Interaction facilitated by Star Sports, IPL official TV broadcaster with Hindi Commentator and Cricket Expert, Navjot Singh Sidhu)
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT