रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 25 अप्रैल को आईपीएल 2024 के मुकाबले में 35 रन से मात दी. यह इस सीजन उसकी नौ मैचों में दूसरी जीत रही. आरसीबी को एक महीने और लगातार सात मैच गंवाने के बाद कामयाबी नसीब हुई है. इसने टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी को एक तरह से चौंका दिया. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान उनकी हैरानगी सामने आई. उन्हें जब बुलाया गया तो डुप्लेसी ने कहा कि वे तो इस बारे में भूल ही गए थे. वे हर मैच के खत्म होते ही बोलते और चले जाया करते थे. दरअसल वे टीम के लगातार हारने की तरफ संकेत दे रहे थे. आईपीएल में मैच हारने वाले कप्तान से तुरंत बात की जाती है जबकि जीतने वाले से बाद में.
ADVERTISEMENT
डुप्लेसी 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद से लगातार मैच गंवा रहे थे और उन्हें फौरन ब्रॉडकास्टर्स से बात करनी पड़ती थी. हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने कहा,
मैं तो भूल गया कि मुझे प्रजेंटेशन में बोलना है. हरेक मैच में मैं इसके बाद बोलता और चला जाता था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 270 प्लस बनाए. हम 260 तक पहुंचे. फिर केकेआर मैच में हम एक रन से दूर रह गए थे. हम कुछ समय से करीब आ रहे थे लेकिन ग्रुप में आत्मविश्वास लाने के लिए आपको मैच जीतने पड़ते हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.
डुप्लेसी बोले- हार से पड़ता है बुरा असर
डुप्लेसी ने कहा कि जब लगातार हार मिलती है तो मानसिक तौर पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने कहा,
जब आप जीतते नहीं है तब इसका असर मानसिक तौर पर पड़ता है. इससे आपका आत्मविश्वास हिल जाता है. आप ग्रुप में कॉन्फिडेंस से नहीं बोल पाते हैं, ग्रुप में आप कॉन्फिडेंस का नाटक नहीं कर सकते हैं. प्रदर्शन से ही भरोसा आता है. टूर्नामेंट के पहले हाफ में हमें लगा कि हम अपनी संभावनाओं के करीब भी नहीं हैं. और जब आप 50 फीसदी या 60 फीसदी खेलते हैं तो भरोसा नहीं मिलता है.
आरसीबी ने हैदराबाद को कैसे हराया
आरसीबी के कप्तान ने कहा कि पिछले डेढ़ सप्ताह से उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही थी जिससे कि खेल सुधारा जा सके. रजत (पाटीदार) ने लगातार दो अर्धशतक लगाए जो उसके लिए अच्छी बात है. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मेजबान टीम 171 रन ही बना सकी. यह इस सीजन हैदराबाद की घर पर पहली हार रही.
ये भी पढे़ं
संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!
गुजरात टाइटंस की कामयाबी पर शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या को नहीं दिया क्रेडिट, बोले- उन्होंने जिताया होगा लेकिन…