GT vs MI, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या पहली बार अहमदाबाद के मैदान में नजर आए. गुजरात के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने खुद गेंदबाजी से मैच का आगाज किया और इसके बाद मैदान में काफी एनर्जी से भरपूर नजर आ रहे थे. तभी लाइव मैच के दौरान जब हार्दिक पंड्या पारी के बीच में गेंदबाजी करने जा रहे थे. तभी मैदान में एक कुत्ता नजर आया और हार्दिक उसे खड़े होकर देखते रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बीच मैच में हार्दिक के सामने आया कुत्ता
दरअसल, गुजरात के खिलाफ हार्दिक पंड्या जब पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. तभी ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद जब वह दूसरी गेंद फेंकने जा रहे थे. उसके बाद लाइव मैच के दौरान अचानक मैदान में एक कुत्ता भागता नजर आया और वह हार्दिक पंड्या के सामने निकल गया. मुंबई और गुजरात के बीच मैच का यही वीडियो सामने आया है.
गुजरात ने बनाए 168 रन
वहीं मैच की बात करें तो गुजरात के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 45 रन बनाए. जबकि अंत में राहुल तेवतिया ने भी 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 22 रन की पारी खेली. लेकिन मुंबई की कसी गेंदबाज के आगे गुजरात की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए चार ओवर में 14 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए, जबकि दो विकेट गेराल्ड कोएट्जी ने भी लिए.
ये भी पढ़ें :-
शाहीन अफरीदी से छीनी जाएगी कप्तानी! 4 महीने में ही गड़बड़ाया करियर, यह दिग्गज बना सबसे बड़ा दावेदार