Ms Dhoni: 'मुझे पता है कि एमएस धोनी महान हैं लेकिन उनसे ये उम्मीद नहीं थी', पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान, माही पर साधा निशाना

Ms Dhoni: साइमन डूल ने धोनी की पारी पर सवाल उठाया है और कहा है कि धोनी ने काफी डॉट गेंदें खेली थीं. धोनी से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रन ठोके.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान तगड़ा शॉट खेलते एमएस धोनी

मैच के दौरान तगड़ा शॉट खेलते एमएस धोनी

Highlights:

Ms Dhoni: एमएस धोनी की पारी को लेकर साइमन डूल ने बड़ा बयान दिया है

Ms Dhoni: डूल ने कहा कि धोनी को इतनी ज्यादा डॉट गेंदें नहीं खेलनी थी

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 की पहली हार उस वक्त मिली जब पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापट्टनम में टीम को हराया. चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे. टीम इस दौरान 192 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस हार के बावजूद भी चेन्नई के फैंस चेहरे पर मुस्कान थी क्योंकि उन्हें पुराने धोनी का अंदाज देखने को मिला था. टीम के पूर्व कप्तान धोनी इस दौरान पहली बार टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. धोनी नंबर 8 पर उतरे थे और उन्होंने 16 गेंद पर 37 रन ठोके थे.

 

धोनी ने खेली तूफानी पारी लेकिन टीम हार गई मैच


धोनी उस वक्त क्रीज पर आए जब चेन्नई को 23 गेंदों पर 72 रन की जरूरत थी. इसके बाद धोनी ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए लेकिन अंत में वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल था लेकिन धोनी ने जडेजा को सिंगल लेने से मना कर दिया. रवींद्र जडेजा वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में टीम के लिए मैच जिताऊ रन ठोके थे. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मुकेश कुमार ने दो डॉट बॉल फेंकी और धोनी ने सिंगल लेने से मना कर दिया. चेन्नई को अंत में फिर 41 रन बनाने थे.

 

धोनी ने एनरिक नॉर्खिए को 20 रन ठोके लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ा. इन सबके बीच अब क्रिकबज से बात करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने बड़ा बयान दिया है. डूल ने ये वजह भी बताई कि आखिरी चेन्नई सुपर किंग्स कैसे मैच हारी. दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि धोनी ने कई सारी डॉट गेंदें खेलीं और खराब फैसले लिए.

 

डूल ने उठाया सवाल


क्रिकबज से खास बातचीत में डूल ने कहा कि, धोनी ने अपनी पारी के दौरान कई सारी डॉट गेंदे खेलीं. इसके बाद उन्होंने रन लेने से भी मना कर दिया. मुजे ये देखकर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. मुझे पता है कि एमएस धोनी महान हैं लेकिन ये सही नहीं था. रन न लेना ये गलत है. क्योंकि आप अभी भी मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे. मुझे पता है कि वो काफी समय बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे. ऐसे में फॉर्म में वापस आने के लिए जरूर उन्हें थोड़ा समय लेना था. लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं. मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ लेकिन बाहर से दिखा वो बेहद खराब था.

 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली टीम पहले पायदान से नीचे आ गई. अब टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. 5 बार की चैंपियन टीम का मुकाबला अब हैदराबाद से है. अगर टीम को यहां जीत मिलती है तो टीम पहले या दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है. वहीं अगर हैदराबाद की टीम ये मैच जीतती है तो टीम टॉप 4 में आ जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share