IPL 2024: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का जारी रहेगा हार का सिलसिला! कोच ने बताया- समस्या को जल्‍दी निपटाना क्‍यों नहीं चाहती टीम?

CSK vs LSG: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि उनकी टीम बैटिंग विभाग की समस्‍या से जूझ रही है, मगर उन्‍हें उस समस्‍या को सुलझाने में कोई जल्‍दबाजी नहीं है 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

विकेट के बीच दौड़ते गायकवाड़ (बाएं) और शिवम दुबे (दाएं)

विकेट के बीच दौड़ते गायकवाड़ (बाएं) और शिवम दुबे (दाएं)

Highlights:

IPL 2024: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 8 में से चार मुकाबले गंवा दिए हैं

CSK vs LSG: चेन्‍नई को घर में मिली इस सीजन की पहली हार

आईपीएल 2024 में अपने अभियान का शानदार आगाज करने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई है. चेन्‍नई की टीम 8 में से चार मुकाबले हार गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्‍नई को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई की ये घर में इस सीजन की पहली हार है. इस हार के बावजूद चेन्‍नई के हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम बैटिंग विभाग की अपनी समस्‍याओं को जल्‍दी सुलझाने की कोशिश में नहीं जुटी है और वो चौथी हार के बावजूद डेरिल मिचेल को शीर्ष तीन बल्लेबाजी क्रम में तालमेल बिठाने के लिए समय देने को तैयार हैं.

 

सीएसके पूरे सीजन में टॉप तीन क्रम में बल्लेबाजों को उतारने में जूझता रहा है. लखनऊ के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करने उतरे, मगर मिचेल को 5वें से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. 

 

टॉप 3 में काफी बदलाव 

पिछले मैच में रहाणे और रचिन रविंद्र को खिलाने के लिए कप्‍तान गायकवाड़ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. घरेलू सरजमीं पर लखनऊ से मिली हार के बाद फ्लेमिंग का कहना है कि उन्हें अपना बल्लेबाजी संयोजन सही करने की जरूरत है. फ्लेमिंग ने अपने ही मैदान पर मिली सत्र की पहली हार के बाद कहा- 

 

यह सही संयोजन और फॉर्म ढूंढने की कोशिश का मिश्रण है. हम कुछ विभाग में थोड़े से असहज हैं, इसलिये हम कोशिश कर रहे हैं कि इसका जल्‍दी कोई हल नहीं निकाला जाए, बल्कि सही संयोजन ढूंढा जाए, जिसमें खिलाड़ी टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में टीम के लिए योगदान कर सकें.

 

मिचेल को क्‍यों तीसरे नंबर पर भेजा गया? 

सीएसके ने मिचेल को नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने सात पारियों में कुल 146 रन बनाए. फ्लेमिंग ने इस बात पर जोर दिया कि न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ी के लिए तीसरा नंबर बल्लेबाजी के लिए आइडियल पोजीशन है. उन्होंने कहा-

 

इस स्थान पर काफी दबाव होता है. निश्चित रूप से उनके लिए ऊपरी बल्लेबाजी क्रम ज्यादा सहज होगा. मैंने हिट करने की भूमिका निभाने के लिए उन्‍हें निचले स्थान पर भेजा, जो उसका बेस्‍ट स्थान नहीं है. इसलिये हमने उसे सुधारने की कोशिश की और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर की ओर भेजा, जहां उसका इंटरनेशनल स्‍तर पर बेस्‍ट प्रदर्शन रहा है. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ज्यादातर रन बनाकर योगदान देने की जरूरत है.

 

ये भी पढ़ें:

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 'जिस तरह सच नहीं छुपता, वैसे ही आप...', सचिन तेंदुलकर को 51वें बर्थडे पर मिली खास बधाई, जय शाह, सुरेश रैना से लेकर युवराज सिंह ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज

IPL 2024 Orange Cap: लखनऊ के खिलाफ शतक ठोक गायकवाड़ ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे चेन्‍नई के कप्‍तान

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share