IPL 2024 Final: KKR से हार के बाद फूट फूट कर रोने लगी SRH की मालकिन काव्या मारन, फ्रेंचाइजी में जुड़े लोगों ने करवाया चुप, VIDEO

kavya maran cried: केकेआर से हार मिलते ही काव्या मारन रोने लगीं. काव्या खूब रोईं जिसके बाद उनको चुप कराने के लिए फ्रेंचाइजी के दूसरे लोगों को आना पड़ा.

Profile

Neeraj Singh

स्टैंड्स में रोती हुईं काव्या मारन

स्टैंड्स में रोती हुईं काव्या मारन

Highlights:

kavya maran cried: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जैसे ही हारी काव्य मारन रोने लगीं

kavya maran cried: काव्या मारन को फ्रेंचाइजी से जुड़े लोगों ने चुप कराया

kavya maran cried: आईपीएल 2024 का फाइनल खत्म हो चुका है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चेपॉक के मैदान पर 57 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर की टीम ने पहले गेंद और फिर बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया. हैदराबाद की टीम ने 113 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर 114 रन ठोक दिए. जीत के बाद शाहरुख खान, उनका पूरा परिवार और केकेआर के खिलाड़ी जश्न में डूब गए. वहीं हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन फूट फूट कर रोने लगीं.

 

 

 

काव्या मारन के निकले आंसू


काव्यू मारन शुरुआत से ही अपनी टीम का स्टैंड्स में बैठकर समर्थन करती आईं हैं. लेकिन हार के बाद वो टूट गईं. हैदराबाद के हारते ही काव्या मारन के आंसू निकलने लगे. वो जमकर रोने लगीं. बाद में फ्रेंचाइजी के लोगों ने उनके आंसू पोंछे. लेकिन इसके बाद भी कैमरे में रोते हुए उनके चेहरे को कैद कर लिया. काव्या का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

मैच की बात करें सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी की और पूरी टीम 113 रन पर ढेर हो गई. केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए. वहीं वैभव अरोड़ा ने 1, हर्षित राणा ने 2 विकेट, सुनील नरेन ने 1 विकेट, आंद्रे रसेल ने 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में हैदराबाद की तरफ से एडन मार्करम ने 20 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 रन, हेनरी क्लासेन ने 16 रन और सबसे ज्यादा 24 रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए. इस तरह पूरी टीम 18.3 ओवरों में सिर्फ 113 रन ही बना पाई.

 

केकेआर की तरफ से ओपनिंग के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन आए लेकिन नरेन सस्ते में 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर आए. वेंकटेश ने 26 गेंद पर 52 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहकर केकेआर को 57 रन से जीत दिला दी. केकेआर की टीम 10.3 ओवरों में 2 विकेट गंवा 113 रन बनाने में कामयाब रही.

 

ये भी पढ़ें

 

IPL Final: मिचेल स्टार्क ने टपकाया पैट कमिंस का लड्ड सा कैच, जश्न मनाती जान्हवी कपूर का दिल टूटा, रह गई हैरान, देखिए Video
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की सेना ने अमेरिका की जमीं पर रखा कदम, टीम इंडिया के 'महाअभियान' की पहली तस्‍वीर आई सामने

T20 World Cup 2024: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड से सूरमा खिलाड़ी बाहर, राजस्थान रॉयल्स से निकाला गया धुरंधर शामिल, 5 दिग्गज रिजर्व में आए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share