'हमें छोड़कर मत जाना, हमें तकलीफ मत दो', रोते हुए गौतम गंभीर से कहने लगा KKR का जबरा फैन, हाथ जोड़कर की अपील, Video

IPL 2024: गौतम गंभीर इस सीजन में कोलकाता के मेंटॉर हैं. वो अपनी कप्‍तानी में केकेआर को दो बार खिताब भी दिला चुके हैं, मगर उसके बाद उन्‍होंने फ्रेंचाइजी को छोड़ दिया था, जिससे फैंस को झटका लगा था.

Profile

किरण सिंह

गौतम गंभीर फैन की बात सुनकर इमोशनल हो गए

गौतम गंभीर फैन की बात सुनकर इमोशनल हो गए

Highlights:

IPL 2024: गंभीर की कप्‍तानी में केकेआर दो बार चैंपियन बनी

IPL 2024: मेंटॉर बनकर केकेआर में लौटे थे गंभीर

गौतम गंभीर की कप्‍तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी हैं. अब गंभीर बतौर मेंटॉर टीम को चैंपियन बनाने की तैयारी कर रहे हैं. कोलकाता इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टॉप पर कोलकाता का कब्‍जा बरकरार है. वो प्‍लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है. कोलकाता के प्रदर्शन ने फैंस के दिलों में गंभीर दीवानगी और बढ़ा दी है. उनकी फैन फॉलोइंग और ज्‍यादा बढ़ गई है. 

 

फैंस उनके लिए कितने इमोनशनल है, इसका एक वीडियो कोलकाता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें एक फैन उनसे रोते हुए फ्रेंचाइजी के साथ ही रहने के लिए कह रहा है. दरअसल इस सीजन के आगाज से पहले गंभीर केकेआर से बतौर मेंटॉर जुड़े थे. वो पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. इससे पहले उन्‍होंने 2012 और 2014 में अपनी कप्‍तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था. 2018 के सीजन से पहले वो दिल्‍ली कैपिटल्‍स में चले गए थे और फिर उसी सीजन में उन्‍होंने लीग से संन्‍यास ले लिया था. हालांकि गंभीर के लिए कोलकाता के फैंस का प्‍यार कभी कम नहीं हुआ.

 

 

गंभीर से आने से टॉप पर केकेआर

गंभीर के आने से केकेआर का ये सीजन भी अभी तक शानदार रहा. 16 अंकों के साथ उसका टॉप पर कब्‍जा बरकरार है. केकेआर के एक इवेंट के दौरान गंभीर से एक फैन ने दिल छूने वाली अपील की. गंभीर का फैन उनसे बात करते हुए काफी इमोशनल हो गया. फैन ने उनसे हाथ जोड़कर टीम के साथ ही रहने की अपील की. फैन के इस प्‍यार को देखकर गंभीर भी काफी भावुक हो गए. फैन ने केकेआर मेंटॉर से हाथ जोड़कर कहा- 

 

मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं आपसे सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि आप हमें छोड़कर और मत जाना. हम आपको नहीं बता सकते, जब आप गए थे तो हमें कितनी तकलीफ हुई थी. मैं आपको एक बंगाली गाना डेडिकेट करना चाहता हूं. आप मेरा दिल हैं. हम आपको अपने दिल में रखते हैं. प्‍लीज हमें कभी छोड़कर मत जाना. हमें तकलीफ मत देना.   

 

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share