Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल ने चोट पर दी बड़ी अपडेट, चेन्‍नई के खिलाफ मैदान से जाना पड़ा था बाहर

Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल को चोट की वजह से चेन्‍नई के खिलाफ मुकाबले में मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वो दर्द में नजर आ रहे थे 

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल

Highlights:

Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल को चेन्‍नई के खिलाफ चोट लग गई थी

Shubman Gill Injury Update: गिल ने जीत के बाद चोट पर दी अपडेट

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर जीत के बाद खुद अपनी चोट पर बड़ी अपडेट दी है. दरअसल चेन्‍नई के खिलाफ चोट की वजह से उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जीत के बाद गिल ने अपनी चोट की स्थिति पर अपडेट दी. गुजरात ने गिल और साई सुदर्शन की तूफानी पारी की बदौलत चेन्‍नई को अहम मुकाबले में 35 रन से हरा दिया. दोनों ने सेंचुरी लगाई. ओपनिंग जोड़ी के बीच 210 रन की पार्टनरशिप हुई. 

 

सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रन बनाए तो गिल ने 55 गेंदों में 104 रन ठोके. दोनों की शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर गुजरात ने 3 विकेट पर 231 रन बनाए.  232 रन के जवाब में चेन्‍नई की टीम 8 विकेट पर 196 रन ही बना पाई. मोहित शर्मा ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए.  इस जीत से गुजरात की प्‍लेऑफ की उम्‍मीद भी बरकरार है. जीत के बाद गिल ने अपनी चोट पर अपडेट हुए बताया कि कोई टेंशन की बात नहीं है. उन्‍होंने कहा-

 

ये सिर्फ एक क्रैम्‍प है और कुछ नहीं.

 

मौका का ज्‍यादा लाभ उठाने पर नजर

 

जीत पर गिल का कहना है कि लोगों के सपोर्ट से चीजें आसान हो जाती है. उन्‍होंने कहा-

 

जब 1,00,000 लोग आपका समर्थन कर रहे हों तो यह आसान हो जाता है. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारे दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं था. हम बस सामने मौजूद मौके का ज्‍यादा लाभ उठा रहे थे.

 

साई सुदर्शन के साथ गिल ने बड़ी पार्टनरशिप की. सुदर्शन के साथ पार्टनरशिप पर गिल ने कहा- 

 

हमारे बीच अच्छा तालमेल है. पिछले साल भी हमने एक साथ काफी बल्लेबाजी की थी. उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया. नंबर्स के मामले निश्चित रूप से ये गुजरात के लिए बेस्‍ट पार्टनरशिप है.

 

गिल का कहना है कि एक समय तो उन्‍हें लगने लगा था कि 250 के स्‍कोर तक पहुंच जाएंगे, मगर आखिर के 2 से 3 ओवर चेन्‍नई ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्‍हें नेट रन रेट के मामले में ऐसा महसूस हो रहा था कि 10 से 15 रन कम रह गए. 

 

 

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share