आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमें दो-दो मैच खेल चुकी है, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता. गुजरात की टीम पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी गुजरात के बराबर दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. हैदराबाद नेट रन रेट में गुजरात से आगे है. गुजरात को हैदराबाद की शानदार लय को रोकने के लिए अपने गेंदबाजी आक्रमण में सुधार करना होगा.
ADVERTISEMENT
GT vs SRH का Head to Head Record
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें कुल तीन आमने-सामने हुई है, जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा. गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ तीन टक्कर में 2 बार जीत हासिल की, जबकि एक मुकाबला हैदराबाद ने जीता.
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल , मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बीआर शरथ.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कण्डेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिह, जे सुब्रहमण्यन.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच 31 मार्च को दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Line Streaming) किस एप पर होगी ?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Line Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT