पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के जरिए केएल राहुल के साथ किए गए व्यवहार पर तीखा हमला बोला है. सहवाग ने गोयनका की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मालिक की भूमिका यह होनी चाहिए कि जब वे ड्रेसिंग रूम में या प्रेस मीट के दौरान खिलाड़ियों से मिलें तो उन्हें केवल प्रेरित करने के लिए बात करनी चाहिए.'
ADVERTISEMENT
गोयनका ने सही नहीं किया
सहवाग ने क्रिकबड से बात करते हुए कहा कि, मालिक को टीम और कप्तान का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि माइक्रोमैनेजिंग रणनीति पर. "लेकिन अगर मालिक आकर पूछे - 'क्या हो रहा है? समस्या क्या है?' या टीम प्रबंधन के सदस्यों में से किसी एक को पकड़रप किसी विशेष खिलाड़ी के बारे में सवाल उठाना शुरू कर दे तो ये गलत है. देखिए कोच और कप्तान टीम चलाते हैं, इसलिए इन मालिकों के लिए बेहतर है कि वे खिलाड़ियों से न उलझें या मुझ पर गुस्सा न करें.
गोयनका को अपना बिजनेस संभालना चाहिए
सहवाग ने आगे कहा कि “ये सभी बिजनेसमैन हैं. वे सिर्फ नफा-नुकसान समझते हैं. लेकिन यहां तो कोई नुकसान नहीं हुआ, तो उन्हें किस बात की चिंता है? आप 400 करोड़ का मुनाफा कमा रहे हैं. मेरा मतलब है, यह एक ऐसा व्यवसाय है जहां आपको कुछ भी नहीं करना है. आपके पास इसका ध्यान रखने के लिए लोग हैं, और चाहे कुछ भी हो जाए, आप लाभ कमा रहे हैं,''
सहवाग ने बताया कि " आपका काम केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करना होना चाहिए. इससे क्या होगा कि खिलाड़ी सोचेगा कि आईपीएल में अन्य फ्रेंचाइजी भी हैं, अगर मैं चला गया, तो कोई और मुझे ले जाएगा. और यदि आप एक खिलाड़ी को खो देते हैं, तो आपकी संभावना बढ़ जाती है." जब मैंने पंजाब छोड़ा, तो वे पांचवें स्थान पर थे, वे किसी भी अन्य सीजन में पांचवें स्थान पर नहीं आए.'' बता दें कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुई बातचीत के वायरल वीडियो ने अब केएल राहुल के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई फैंस ये कहने लगे हैं कि राहुल शायद ही अगले सीजन में लखनऊ का हिस्सा बनेंगे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT