IPL 2024: वो 400 करोड़ कमा रहे हैं, उन्हें किस बात की चिंता? केएल राहुल को लेकर सहवाग ने संजीव गोयनका को लगाई फटकार

Sehwag On Goenka: वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पर हमला बोला है और कहा है कि वो मालिक हैं और उन्हें अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहिए न की खिलाड़ियों पर.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मुंबई के खिलाफ क्लीन बोल्ड होते जोस बटलर

मुंबई के खिलाफ क्लीन बोल्ड होते जोस बटलर

Story Highlights:

Sehwag On Goenka: संजीव गोयनका पर वीरेंद्र सहवाग ने हमला बोला है

Sehwag On Goenka: सहवाग ने कहा कि खिलाड़ियों से बात करने के लिए कई लोग हैं. आपको अपना बिजनेस संभालना चाहिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के जरिए केएल राहुल के साथ किए गए व्यवहार पर तीखा हमला बोला है. सहवाग ने गोयनका की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मालिक की भूमिका यह होनी चाहिए कि जब वे ड्रेसिंग रूम में या प्रेस मीट के दौरान खिलाड़ियों से मिलें तो उन्हें केवल प्रेरित करने के लिए बात करनी चाहिए.'

 

गोयनका ने सही नहीं किया


सहवाग ने क्रिकबड से बात करते हुए कहा कि, मालिक को टीम और कप्तान का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि माइक्रोमैनेजिंग रणनीति पर. "लेकिन अगर मालिक आकर पूछे - 'क्या हो रहा है? समस्या क्या है?' या टीम प्रबंधन के सदस्यों में से किसी एक को पकड़रप किसी विशेष खिलाड़ी के बारे में सवाल उठाना शुरू कर दे तो ये गलत है. देखिए कोच और कप्तान टीम चलाते हैं, इसलिए इन मालिकों के लिए बेहतर है कि वे खिलाड़ियों से न उलझें या मुझ पर गुस्सा न करें.

 

गोयनका को अपना बिजनेस संभालना चाहिए

 

सहवाग ने आगे कहा कि “ये सभी बिजनेसमैन हैं. वे सिर्फ नफा-नुकसान समझते हैं. लेकिन यहां तो कोई नुकसान नहीं हुआ, तो उन्हें किस बात की चिंता है? आप 400 करोड़ का मुनाफा कमा रहे हैं. मेरा मतलब है, यह एक ऐसा व्यवसाय है जहां आपको कुछ भी नहीं करना है. आपके पास इसका ध्यान रखने के लिए लोग हैं, और चाहे कुछ भी हो जाए, आप लाभ कमा रहे हैं,''

 

सहवाग ने बताया कि " आपका काम केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करना होना चाहिए. इससे क्या होगा कि खिलाड़ी सोचेगा कि आईपीएल में अन्य फ्रेंचाइजी भी हैं, अगर मैं चला गया, तो कोई और मुझे ले जाएगा. और यदि आप एक खिलाड़ी को खो देते हैं, तो आपकी संभावना बढ़ जाती है." जब मैंने पंजाब छोड़ा, तो वे पांचवें स्थान पर थे, वे किसी भी अन्य सीजन में पांचवें स्थान पर नहीं आए.'' बता दें कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुई बातचीत के वायरल वीडियो ने अब केएल राहुल के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई फैंस ये कहने लगे हैं कि राहुल शायद ही अगले सीजन में लखनऊ का हिस्सा बनेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Mother's Day: सचिन तेंदुलकर से लेकर केएल राहुल तक, इन प्‍लेयर्स ने मां के लिए ऐसे बनाया खास दिन, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर बोले- मेरी आई ने बहुत...

KKR vs MI: रिंकू सिंह के बल्ले से क्यों नहीं निकल रहे रन, बल्लेबाज ने मैच के बाद खोला राज, कहा- मैं आगे...

IPL 2024 के बाद केएल राहुल राहुल समेत इन 3 कप्तानों को खतरा, कभी एमएस धोनी का खास रहा खिलाड़ी भी शामिल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share