IPL 2024, LSG Full Squad: केएल राहुल की कप्तानी में धमाल मचाने के लिए तैयार लखनऊ, जानें स्क्वॉड की पूरी जानकारी और टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी

IPL 2024, LSG Full Squad: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 में तीसरे पायदान पर रही थी. टीम को एलिमिनेटर में मुंबई के खिलाफ हार मिली थी. लेकिन इस बार टीम अगले स्टेज तक पहुंचना चाहेगी.

Profile

Neeraj Singh

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स

Highlights:

IPL 2024, LSG Full Squad: केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस बार एलिमिनेटर से आगे बढ़ना चाहेगी

IPL 2024, LSG Full Squad: लखनऊ की टीम के मेंटोर गौतम गंभीर केकेआर में शिफ्ट हो चुके हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के ओपनर में 22 मार्च को चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लीग स्टेज के बाद तीसरे पायदान पर रही थी. लेकिन इसके बाद टीम को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली थी. टीम दो सीजन में दो बार प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. ऐसे में इस बार टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. पिछला सीजन केएल राहुल ने चोट के चलते मिस किया था. लेकिन इस सीजन में पूरा फोकस उन्हीं पर होगा.

 

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उनका दूसरा मैच 30 मार्च को लखनऊ में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ होना है. इसके बाद एलएसजी 2 अप्रैल को आरसीबी से भिड़ने के लिए बेंगलुरु जाएगी. उनका चौथा और अंतिम मैच 6 अप्रैल को लखनऊ में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.

 

ऐसे में हम आपके लिए टीम की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. लखनऊ की टीम में कुल 25 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 8 विदेशी शामिल हैं.

विकेटकीपरबैटरऑलराउंडरगेंदबाज
क्विंटन डी कॉकदेवदत्त पडिक्कलदीपक हूडादुषमंथा चमीरा
केएल राहुल ( कप्तान)आयुष बडोनीकृष्णप्पा गौतममयंक यादव
निकोलस पूरनएश्टन टर्नरक्रुणाल पंड्यामोहसिन खान
  काइल मेयर्सरवि बिश्नोई
  मार्कस स्टोइनिसयश ठाकुर
  प्रेरक मांकड़अमित मिश्रा
  युधवीर सिंह चरकनवीन उल हक
  डेविड विलीशिवम मावी
  अर्शिन कुलकर्णीमणिमरण सिद्धार्थ
  मोहम्मद अर्शद खान 


 

आईपीएल 2024 की नीलामी में लखनऊ के टॉप खिलाड़ी

 

शिवम मावी - 6.40 करोड़ रुपए

अर्शिन कुलकर्णी - 20 लाख रुपए

मणिमारन सिद्धार्थ - 2.40 करोड़ रुपए

एश्टन टर्नर - 1 करोड़ रुपए

डेविड विली - 2 करोड़ रुपए

मोहम्मद अरशद खान - 20 लाख रुपए

शमर जोसेफ - 3 करोड़ रुपए (मार्क वुड के रिप्लेसमेंट)

 

लखनऊ सुपर जायंट्स का पर्स और उपलब्ध स्लॉट

 

पर्स में कितने रुपए बचे हैं: 5.45 करोड़ रुपए
कुल कितने स्लॉट उपलब्ध: 0
विदेशी खिलाड़ियों के लिए कितने स्लॉट उपलब्ध: 0

 

साल 2022 में हुई थी लखनऊ की एंट्री

 

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 2022 में आईपीएल की शुरुआत की. टीम अपने पहले एडिशन में प्लेऑफ में पहुंची थी. फरवरी 2022 की मेगा नीलामी के दौरान खरीदे गए प्रमुख खिलाड़ियों में राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्क वुड और मार्कस स्टोइनिस शामिल थे. इस दौरान 31 साल के राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था. वहीं एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को टीम मेंटोर बनाया गया था.

 

2022 सीजन में, एलएसजी की टीम ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रही लेकिन प्लेऑफ में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में बाहर हो गई. 2023 में, वे फिर से तीसरे स्थान पर रहे लेकिन एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंससे हार गए.

 

ये भी पढ़ें:

Ranji Trophy Final: पीठ की चोट के चलते फाइनल मिस करने वाले श्रेयस अय्यर नाचते हुए आए नजर, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

IPL: एडम गिलक्रिस्ट से लेकर गौतम गंभीर, इन कप्तानों को बीच सीजन में ही छोड़नी पड़ी थी टीम की कमान, जानें लिस्ट में कौन कौन शामिल

Yashasvi Jaiswal: 20 साल की उम्र में कौन सुनता है...क्यों सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को लगाई थी फटकार, पूर्व क्रिकेटर ने खोले राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share