कायरन पोलार्ड और टिम डेविड को बीते दिन बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दिया था. दोनों के खिलाफ बोर्ड ने एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया था. जुर्माने के एक दिन बाद मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच पोलार्ड और बल्लेबाज डेविड आमने-सामने हो गए. जहां पोलार्ड ने डेविड की धज्जियां उड़ा दी. दरअसल पोलार्ड ने डेविड की धज्जियां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उड़ाई.
ADVERTISEMENT
पोलार्ड ने प्रैक्टिस सेशन में डेविड का सामना किया और उनकी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. दोनों की टक्कर का वीडियो मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो काफी वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस 22 अप्रैल को जयपुर में पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स से टकराएगी. मुंबई के लिए ये काफी कड़ी चुनौती होने वाली है. जहां राजस्थान इस सीजन अभी तक 7 में से सिर्फ एक ही मैच हारी है. वहीं मुंबई ने 7 में से चार मुकाबले गंवा दिए है. ऐसे में हार्दिक पंड्या के सामने बड़ी चुनौती है.
क्यों मिली थी पोलार्ड और डेविड को सजा?
पोलार्ड और टिम डेविड की बात करें तो दोनों पर बोर्ड ने जुर्माना आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते लगाया गया था. दोनों को आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया था. दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में दोनों ने डगआउट से सूर्यकुमार यादव की रिव्यू लेने में अवैध तरीके से मदद की थी. दोनों ने अपने हाथों से 'T'का साइन बनाकर सूर्या को रिव्यू लेने के लिए कहा था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था और उस पर एक्शन लेते हुए बोर्ड ने दोनों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा दिया था.
ये भी पढे़ं
6 फ्रेंचाइज में रहे भारतीय खिलाड़ी को IPL 2024 में नहीं मिली तवज्जो, उसने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई डबल सेंचुरी, कर दी चौके-छक्कों की बौछार
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपनाया रौद्र अंदाज, 13-चौके-छक्कों से ठोक डाला शतक, टीम को मिली धांसू जीत
ADVERTISEMENT