'IPL 2024 से खिलाड़ियों को ब्रेक लेना चाहिए', वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने T20 World Cup के लिए बढ़ाई सबकी टेंशन! जानें क्यों कहा ऐसा ?

IPL 2024 Brian Lara : आईपीएल 2024 सीजन के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दे डाला.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2023 सीजन के दौरान ब्रायन लारा

आईपीएल 2023 सीजन के दौरान ब्रायन लारा

Highlights:

IPL 2024 Brian Lara : आईपीएल से खिलाड़ी ले सकते हैं ब्रेक

IPL 2024 Brian Lara : ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कही बड़ी बात

IPL 2024 Brian Lara : आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है. इसके ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक जून से शुरू हो रहा है. इस तरह आईपीएल और वर्ल्ड कप के बीच में कुछ ही दिनों का गैप है. जिसको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने सभी खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ाते हुए बड़ी बात कह डाली. लारा का मानना है कि खिलाड़ियों को आईपीएल सीजन के बीच में वर्ल्ड कप के लिए ब्रेक लेना चाहिए.

 

ब्रायन लारा ने क्या कहा ?


स्पोर्टस्टार से बातचीत में आईपीएल 2024 सीजन के दौरान कमेंट्री करने वाले ब्रायन लारा ने कहा,

 

देखिये अगर मैं आईपीएल खेल रहा होता तो मैं जरूर टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल 2024 सीजन से समय नजदीक आने पर ब्रेक ले लेता. क्योंकि मैं हमेशा वर्ल्ड कप से पहले टीम बॉन्डिंग पर विश्वास करता आया हूं. इससे काफी अधिक फायदा होता है. लेकिन आईपीएल की विंडो ऐसी है कि इस तरह की चीजें काफी मुश्किल हैं.

 

ब्रायन लारा ने आगे कहा,

 

मेरे विचार से खिलाड़ी, कोच और कप्तान को एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए. आप एक-दूसरे को अच्छे से जाने बिना सीधे वर्ल्ड कप खेलने नहीं जा सकते हैं. लेकिन अब हर एक टीम को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.  

 

 

वहीं आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो इसका आगाज 22 मार्च को हुआ था. जबकि कई सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कोच रहने के बाद ब्रायन लारा अब इस लीग में कमेंट्री कर रहे हैं. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून माह में अमेरिका और वेस्टइंडीज के मैदानों में खेला जाना है. जिसमें आईपीएल के ठीक बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश की टीमों से धमाल मचाते नजर आएंगे और पाकिस्तान के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए स्पेशल आर्मी ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या से फैंस के घटिया व्यवहार करने पर उनके समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, कहा - फ्रेंचाइजी ने उसे कप्तान...

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video

IPL 2024 Points Table Update: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? CSK को हुआ बड़ा नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share