'शाहरुख, सलमान और आमिर को साइन करने से फिल्‍म हिट नहीं होती', MI के प्रदर्शन पर भड़के सहवाग, पंड्या को भी सुनाया, कहा- शुरुआत में जीत जाते तो रायता नहीं फैलता

Hardik Pandya, IPL 2024: हार्दिक पंड्या के लिए बतौर कप्‍तान मुंबई इंडियंस के साथ ये सीजन काफी खराब रहा. उनके लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा

Story Highlights:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी की जमकर आलोचना

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 से सफर खत्‍म हो गया है. हार्दिक पंड्या की टीम लीग से बाहर हो गई है. मुंबई की टीम तो प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की टीम सम्‍मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, मगर उसमें भी कामयाब नहीं हो पाई. जिसके बाद तो हार्दिक पंड्या की आलोचना और ज्‍यादा होने लगी.  

 

पूर्व भारतीय विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि अगर मुंबई शुरुआत के मैच जीत जाती तो पंड्या के लिए मुश्किल नहीं होती.  क्रिकबज से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंड्या को अभी फैंस की जितनी नाराजगी झेलनी पड़ रही है, उतनी नहीं झेलनी पड़ती, अगर शुरुआत के मैच जीत जाते. उन्‍होंने कहा- 

 

फैंस पंड्या को स्‍वीकार करते, अगर आप जीतते. शुरुआत के चार-पांच मैच जीतते तो शायद फैंस खुश होते. वो भी कहते ही भले ही हमारा फेवरेट कप्‍तान नहीं रहा और बदल गए, मगर पंड्या भी रोहित जैसे ही अच्‍छे हैं. आखिरकार फैंस भी अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं. वो पंड्या को धीरे धीरे स्‍वीकार कर लेते. उन्‍हें लगता कि चलो टीम तो जीत रही है. मुंबई ने कुल चार मैच जीते और अगर ये चारों जीत शुरू में मिलती तो ये रायता नहीं फैलता.


 

बड़े प्‍लेयर्स को खेलना पड़ेगा

 

मुंबई इंडियंस में अगले सीजन कौन रहेगा और कौन बाहर चला जाएगा. इस पर बात होने लगी है. सहवाग ने भी इस पर अपनी राय रखी. उन्‍होंने कहा- 

 

किसी फिल्‍म में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को साइन कर लेंगे तो इसका मतलब ये नहीं है कि मूवी हिट हो जाएगी. उसके लिए परफॉर्मेंस देनी होगी. जितने ही बड़े नाम हैं, उन्‍हें मैदान पर उतरकर खेलना पड़ेगा.

 

सहवाग का साफ-साफ कहना है कि मुंबई को जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को ही रिटेन करना चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पूरी रात नहीं सो पाए थे नीतीश राणा, डेढ़ महीने बाद वापसी करने के बाद बोले- बहुत टेंशन में था, अकेले बैठता तो...

हार्दिक पंड्या की MI में तोड़फोड़ मचाने के बाद KKR के गेंदबाज का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बहुत सावधानी से बनाई गई प्लानिंग सफल हुई

बड़ी खबर: अमन सहरावत ने खत्‍म किया इंतजार, मैंस रेसलिंग में देश को दिलाया पहला ओलिंपिक कोटा, जानें बाकी भारतीय पहलवानों के नतीजे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share