मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 से सफर खत्म हो गया है. हार्दिक पंड्या की टीम लीग से बाहर हो गई है. मुंबई की टीम तो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, मगर उसमें भी कामयाब नहीं हो पाई. जिसके बाद तो हार्दिक पंड्या की आलोचना और ज्यादा होने लगी.
ADVERTISEMENT
पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर मुंबई शुरुआत के मैच जीत जाती तो पंड्या के लिए मुश्किल नहीं होती. क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंड्या को अभी फैंस की जितनी नाराजगी झेलनी पड़ रही है, उतनी नहीं झेलनी पड़ती, अगर शुरुआत के मैच जीत जाते. उन्होंने कहा-
फैंस पंड्या को स्वीकार करते, अगर आप जीतते. शुरुआत के चार-पांच मैच जीतते तो शायद फैंस खुश होते. वो भी कहते ही भले ही हमारा फेवरेट कप्तान नहीं रहा और बदल गए, मगर पंड्या भी रोहित जैसे ही अच्छे हैं. आखिरकार फैंस भी अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं. वो पंड्या को धीरे धीरे स्वीकार कर लेते. उन्हें लगता कि चलो टीम तो जीत रही है. मुंबई ने कुल चार मैच जीते और अगर ये चारों जीत शुरू में मिलती तो ये रायता नहीं फैलता.
बड़े प्लेयर्स को खेलना पड़ेगा
मुंबई इंडियंस में अगले सीजन कौन रहेगा और कौन बाहर चला जाएगा. इस पर बात होने लगी है. सहवाग ने भी इस पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा-
किसी फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को साइन कर लेंगे तो इसका मतलब ये नहीं है कि मूवी हिट हो जाएगी. उसके लिए परफॉर्मेंस देनी होगी. जितने ही बड़े नाम हैं, उन्हें मैदान पर उतरकर खेलना पड़ेगा.
सहवाग का साफ-साफ कहना है कि मुंबई को जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को ही रिटेन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT