Rohit Sharma Injured: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान डगआउट में बैठे थे. रोहित को प्लेइंग 11 में नहीं खिलाया गया था क्योंकि उन्हें मैच से ठीक पहले चोट लग गई थी. इन सबके बीच अब फैंस को ये चिंता सताने लगी है कि क्या रोहित शर्मा के साथ सबकुछ ठीक है. कई फैंस ये भी सोच रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे. लेकिन इन सबके बीच अब मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी और गेंदबाज पीयूष चावला ने बड़ा बयान दिया है. चावला ने आखिरकार खुलासा कर दिया कि रोहित को क्यों इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया गया था.
ADVERTISEMENT
चावला ने दी रोहित को लेकर बड़ी अपडेट
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रोहित शर्मा को लेकर पीयूष चावला ने कहा कि, उनकी पीठ में थोड़ी दिक्कत है. और इसलिए उन्होंने फील्डिंग नहीं की और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले. चावला ने मैच खत्म होने के बाद ये सारी बातें बताई. ऐसे में फैंस चावला की बात सुन अब राहत की सांस ले रहे हैं.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बाकी है. ऐसे में रोहित का ठीक होना बेहद जरूरी है. एक दिन पहले ही चीफ सेलेक्टर के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप चयन को लेकर रिपोर्टर्स से बात की थी.
रोहित फिलहाल आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ये पहली बार नहीं है जब रोहित की पीठ में दिक्कत हुई है. इससे पहले मार्च में रोहित को बैक पेन हुआ था और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में तीसरे दिन मैच में हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में रोहित पूरी तरह ठीक रहें फिलहाल फैंस की यही प्रार्थना है. टी20 वर्ल्ड कप टीम की कमान रोहित के हाथों में ही है. वनडे वर्ल्ड कप 2024 गंवाने के बाद अब रोहित शर्मा का पूरा टारगेट टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर है.
ये भी पढ़ें:
MI vs KKR: गौतम गंभीर कोलकाता की जीत से गदगद! 12 साल के इंतजार को लेकर मुंबई पर दिया सबसे बड़ा बयान