टी20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन से डरा यह भारतीय खिलाड़ी, IPL 2024 में रन बनाना भूला, कोच बोले- खौफनाक...

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन होना है और पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे जितेश शर्मा रेस से बाहर हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

जितेश शर्मा (बाएं से तीसरे) पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार टी20 खेल रहे थे.

जितेश शर्मा (बाएं से तीसरे) पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार टी20 खेल रहे थे.

Highlights:

जितेश शर्मा का आईपीएल 2024 में बुरा हाल रहा है.

जितेश शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन के दावेदार थे.

एक भारतीय खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2024 बुरे सपने की तरह बीत रहा है. इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने का उसका सपना चकनाचूर हो गया. यह खिलाड़ी है- विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा. वे पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं लेकिन इस सीजन बुरी तरह नाकाम रहे हैं. आठ पारियों में 16 की मामूली औसत और 125.49 की स्ट्राइक रेट से उनके नाम केवल 128 रन हैं. जितेश का इस सीजन 29 रन सर्वोच्च स्कोर है और तीन मैचों में तो वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी का कहना है जितेश उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन के दबाव से खौफ में आ गए. टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के प्रेशर ने भी बुरा असर डाला.

 

जितेश पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार टी20 फॉर्मेट खेल रहे हैं. वे विकेटकीपर के रूप में चयन के प्रबल दावेदारों में से थे. लेकिन अब वह रेस से बाहर हो गए. जोशी का कहना है कि जितेश अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कई बार टीम इंडिया में सेलेक्शन के फेज में खिलाड़ी डर जाते हैं. उन्होंने कहा,

 

जितेश एक बढ़िया बल्लेबाज है और हम जानते हैं कि उसके लिए रन बनाने का दिन आ गया है. और हां, निश्चित रूप से पूरे आईपीएल में कई खिलाड़ी हैं. वे सब टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होना चाहते हैं. लेकिन ज्यादातर समय उनमें से अधिकतर खिलाड़ी उस फेज में है जहां भारतीय टीम में जगह बनाना उन्हें खौफ में ला देता है. इसलिए बुनियादी और सही चीजों पर ध्यान देना होता है.


जितेश को क्या मैसेज मिला

 

जब जोशी से पूछा गया कि वह जितेश को क्या मैसेज देंगे तो उन्होंने कहा,

 

आखिर में तो आपको परफॉर्म करना होगा. आपको एक समय में एक गेंद देखनी होती है, आप इससे आगे नहीं देख सकते. आप आईपीएल खेल रहे हो, आपको मैच दर मैच, गेंद दर गेंद ध्यान देना है बाकी सेलेक्टर्स पर छोड़ दो.

 

पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डन्स में है. इसको लेकर पंजाब के कोच का मानना है कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं होगा. वे आजादी से खेलेंगे क्योंकि वे घर से बाहर खेल रहे हैं. ऐसे में घरेलू टीम पर दबाव है. 

 

ये भी पढ़ें

संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!
SRH Vs RCB: विराट कोहली ने डंके की चोट पर खतरनाक ओपनर्स की लिस्ट में मारी एंट्री, जानें और कितने नाम शामिल
Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिरकार रिंकू सिंह को बैट किया गिफ्ट, खुशी से झूम उठा क्रिकेटर, बैट की दिखाई झलक, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share