कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के विकेट को लेकर बवाल मच गया. हर्षित राणा की गेंद पर वो आउट थे या नहीं, इसे लेकर विवाद हो गया. इस बवाल के बीच कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. वो साल 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर आरसीबी को कई यादगार दिलाई.
ADVERTISEMENT
कोहली आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 7 गेंदों में 18 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए. इन दो छक्कों के दम पर उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर कोहली हैं. उनके बाद क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का नाम है. गेल के नाम 239 छक्के और डिविलियर्स के नाम इसी टीम के खिलाफ 238 छक्के है. कोहली इसी के साथ आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज और दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस लिस्ट में 357 छक्कों के साथ गेल का कब्जा बरकरार है. दूसरे नंबर पर 275 छक्कों के साथ रोहित शर्मा हैं, जबकि 251 छक्कों के साथ डिविलियर्स इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
कोहली के विकेट पर बवाल
दरअसल हर्षित राणा के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कोहली आउट हो गए. उन्होंने गेंदबाज को ही अपना कैच थमा दिया. हालांकि उनका मानना था कि राणा की गेंद उनकी कमर से ऊंची थी. उन्होंने रिव्यू भी लिया, मगर फैसला उनके हक में नहीं आया. थर्ड अंपायर के अनुसार गेंद की हाइट 0.92 मीटर थी, जबकि कोहली की कमर की हाइट 1.02 मीटर से कम है. इसी वजह से नो बॉल देने की बजाय कोहली को आउट करार दिया गया. हालांकि इस फैसले पर कोहली भड़क गए थे और वो फील्ड अंपायर से बहस करते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ें