Harshit Rana, IPL 2024: आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से रोमांचक जीत दिलाकर रातोंरात स्टार हर्षित राणा को तगड़ी सजा मिली है. उनकी आधी से ज्यादा मैच फीस कट गई है. राणा ने मैच के आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली थी. इसके बाद उन पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगा. उन पर जुर्माना मैच के दौरान मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासन को गुस्से में बाहर जाने का इशारा करने के लिए लगाया गया.
ADVERTISEMENT
हर्षित राणा ने 20वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी से केकेआर को जीत दिलाई थी, मगर मैच के दौरान उनकी हरकतों ने उनकी जीत की खुशी का मजा किरकिरा कर दिया. पहले तो उन्होंने मयंक अग्रवाल को गुस्से में बाहर जाने का इशारा किया और इसके बाद आखिरी ओवर में क्लासन के लिए भी उन्होंने ऐसा ही किया. मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उनके सेलिब्रेशन की आलोचना सुनील गावस्कर ने भी की.
हर्षित लेवल एक के दोषी
आईपीएल ने बयान जारी करके कहा कि हर्षित राणा को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक के दो अपराधों का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फीस का 10 और 50 प्रतिशत फाइन लगाया गया है. बयान में कहा गया है कि तेज गेंदबाज ने सजा स्वीकार कर ली है.
आखिरी ओवर का रोमांच
मुकाबले की बात करें तो केकेआर ने हैदराबाद को 209 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में हैदराबाद ने 19वें ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी. हर्षित के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासन ने छक्का ठोक दिया, जिसके बाद लक्ष्य 5 गेंदों पर 7 रन का हो गया. हालांकि इसके बाद हर्षित ने अगली गेंद पर एक रन और तीसरी गेंद पर शहबाज अहलमद को आउट कर दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने क्लासन का भी शिकार किया. आखिरी गेंद पर हैदराबाद को 5 रन की जरूरत थी, मगर पैट कमिंस कुछ कर नहीं पाए और केकेआर ने चार रन से मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT